तिरुवनंतपुरम (The News Air) केरल (Kerala) के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी (Oomen Chandy) को आगे के इलाज के लिए बेंगलुरु (Bangluru) स्थानांतरित किया जाएगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के संगठन महासचिव के. सी वेणुगोपाल ने शनिवार को यह जानकारी दी। ओमन चांडी इस समय इलाज के लिए तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में भर्ती हैं।
नेय्यात्तिनकारा के एक अस्पताल में चांडी से मिलने के बाद वेणुगोपाल ने कहा कि चिकित्सकों ने सूचित किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री अब निमोनिया से मुक्त हैं। वेणुगोपाल ने कहा कि चांडी को बेहतर इलाज के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा तय किए गए बेंगलुरु के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा।
वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चांडी थोड़े थके हुए हैं। चिकित्सकों का कहना है कि अब वह निमोनिया से मुक्त हैं। मैं उनसे पार्टी अध्यक्ष के निर्देश पर मिला था। उन्हें बेंगलुरु स्थानांतरित कर दिया जाएगा तथा एआईसीसी उनकी यात्रा और उपचार के लिए आवश्यक व्यवस्था करेगी।” गौरतलब है कि ओमन चांडी की तबीयत 2019 से ही ठीक नहीं चल रही है। गले से संबंधित बीमारी बढ़ने के बाद कुछ महीने पहले उन्हें जर्मनी ले जाया गया था।






