75 वर्षीया अभिनेत्री ने यह भी कहा, “ऐसा करना उनकी (राजेश खन्ना) की ओर से सही नहीं था. अगर आप किसी के साथ नहीं मिल रहे हैं, तो आपको उस शख्स को फोन करना होगा, उसके साथ बैठना होगा और उसे सूचित करना होगा.” जब उनसे यह पूछा गया कि क्या अंजू अभी भी राजेश को लेकर इमोशनल हैं? मुमताज ने कहा कि अंजू ने कभी भी रिश्ते और यहां तक कि ब्रेकअप के बारे में विस्तार से बताने की जहमत नहीं उठाई.






