गुजरात : गुजरात (Gujrat) के जामनगर से ताल्लुक रखने वाली सोनिया गोकानी (Justice Sonia Gokani) अब चीफ जस्टिस ( Chief Justice) का पदभार संभालने वाली हैं। गुजरात के इतिहास में ये पहली बार है कि जब कोई महिला चीफ जस्टिस का पद संभालेंगी। बता दें कि गुजरात के मौजूदा चीफ जस्टिस अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है।
जब वो हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार छोड़ देंगे। तो जस्टिस गोकानी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति होंगी। हालांकि, इस दौरान वो 15 दिनों तक चीफ जस्टिस का कार्यभार संभालेंगी। मगर आप क्या जानते हैं कि आखिर जस्टिस सोनिया गोकानी हैं कौन? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं।
कौन हैं जस्टिस सोनिया गोकानी?
दरअसल, जस्टिस सोनिया गोकानी का जन्म 26 फरवरी, 1961 को हुआ था। गोकानी ने माइक्रोबायोलॉजी के पढ़ाई के साथ एलएलबी और एलएलएम की पढ़ाई की है। साल 1995 में डिस्ट्रिक्ट जज बनी थीं। डिस्ट्रिक्ट जज बनने के साल 2011 में गुजरात हाईकोर्ट की अतरिक्त न्यायाधीश बनी थीं।
खुद टाइप करती थीं फैसले
गौरतलब है कि इनके बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन कोर्ट के संचालन में खुद अपने फैसले टाइप करती थीं। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अब तक महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों में संवेदनशील फैसले सुनाए हैं।