क्रिकेट में Hindi Commentators करने वाले दिग्गजों का कैसा रहा है इंटरनेशनल करियर? जानिए यहां

0
Hindi Commentators
क्रिकेट में हिंदी कमेंट्री करने वाले दिग्गजों का कैसा रहा

Hindi Commentators: संजय मांजरेकर से लेकर आकाश चोपड़ा और दीप दास गुप्ता तक कई ऐसे बड़े नाम हैं, जिनकी गिनती वर्तमान में हिंदी कमेंटेटर्स के दिग्गजों में होती है. ये ऐसे कमेंटेटर्स हैं, जो उबाऊ मैच में भी अपनी किस्सागोई से दर्शकों को बांधे रखते हैं. तकनीकी पहलुओं से लेकर मैच में हर बारीक से बारीक चीज़ों पर इनकी नजरें बनी रहती है. ये दिग्गज कमेंटेटर्स कौन-कौन हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में इनके आंकड़े कैसे रहे हैं, जानिए…

संजय मांजरेकर: इस पूर्व क्रिकेटर ने नवंबर 1987 में पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. टेस्ट क्रिकेट में इन्होंने 37 मैचों की 61 पारियों में कुल 2043 रन बनाए. इस दौरान इनका बल्लेबाजी औसत महज 37.14 रहा. टेस्ट क्रिकेट में इनके नाम 4 शतक दर्ज हैं. वहीं, वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 74 मैचों की 70 पारियों में 33.23 की औसत से 1994 रन बनाए. वनडे में इनके नाम एक शतक दर्ज है.

अरुण लाल: 1982 में टेस्ट डेब्यू करने वाले अरुण लाल हिंदी कमेंटेटर्स में एक बड़ा नाम हैं. अरुण लाल ने अपने करियर में महज 16 टेस्ट मैच और 13 वनडे मैच खेले. टेस्ट मैचों में इन्होंने 26 की औसत से कुल 729 रन और वनडे मैचों में 9.38 की औसत से 122 रन बनाए. अपने इंटरनेशनल करियर में वह महज 7 अर्धशतक जड़ सके.

दीप दास गुप्ता: साल 2001 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले दीप दास गुप्ता का भी क्रिकेट करियर बेहद छोटा रहा. उन्होंने महज 13 इंटरनेशनल मैच खेले, इनमें 8 टेस्ट और 5 वनडे शामिल रहे. दीप दास गुप्ता ने टेस्ट क्रिकेट में 344 रन और वनडे क्रिकेट में 51 रन बनाए.

संजय बांगर: संजय बांगर भी अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में पूरी तरह फ्लॉप रहे. बांगर ने 12 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में महज 470 रन बनाए. वहीं, 15 वनडे मुकाबलों में महज 13.84 की औसत से वह 180 रन जड़ सके. संजय बांगर ने साल 2001 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

आकाश चोपड़ा: इस दिग्गज कमेंटेटर ने अक्टूबर 2003 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अपने करियर में वह केवल 10 टेस्ट मैच खेल पाए, जहां उन्होंने महज 23 की बल्लेबाजी औसत से 437 रन जड़े. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी जमाए. टेस्ट के अलावा वह इंटरनेशनल क्रिकेट में न तो कोई वनडे खेल पाए और न ही टी20 खेल सके.

इरफान पठान: हिंदी कमेंटेटर्स में इरफान पठान का करियर लाजवाब रहा है. इस ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंद और बल्ले से जमकर कहर बरपाया है. साल 2003 में डेब्यू करने वाले इरफान ने टेस्ट क्रिकेट में 29 मुकाबले खेले. यहां उन्होंने 1105 रन बनाए और 100 विकेट भी चटकाए. वहीं, वनडे फॉर्मेट में उन्होंने कुल 120 मैच खेले. यहां उन्होंने 1544 रन जड़े और 173 विकेट भी हासिल किए. इरफान का T20I करियर थोड़ा छोटा रहा. यहां उन्होंने महज 172 रन बनाए और 28 विकेट चटकाए.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments