बठिंडा (The News Air) पंजाब में बठिंडा रेलवे स्टेशन पर 2 साल की बच्ची को रिकवर किया गया है। कोई अज्ञात बच्ची को स्टेशन पर रुकी ट्रेन के टॉयलेट में बंद करके फरार हो गया। रोती हुई बच्ची की आवाज सुनने के बाद लोगों ने उसे टॉयलेट से बाहर निकाला। बच्ची को रेलवे पुलिस को सौंपा गया है।
बठिंडा रेलवे स्टेशन को अज्ञात व्यक्ति बच्ची को ट्रेन के टॉयलेट में बंद कर फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बठिंडा रेलवे स्टेशन पर सिरसा की तरफ से ट्रेन आकर रुकी थी। ट्रेन अभी रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी थी कि तभी एक बंद टॉयलेट से बच्ची की रोने की आवाज आई। एक महिला ने जब टॉयलेट का दरवाजा खोला तो उसमें बच्ची अकेले खड़े रो रही थी। महिला ने बच्ची को टॉयलेट से निकाला और प्लेटफार्म पर उतारा। इसके बाद रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी।
बच्ची अपने बारे में बताने में असमर्थ
रेलवे पुलिस ने जब बच्ची से उसके बारे में पूछना चाहा तो वह कुछ भी बताने में असमर्थ थी। बच्ची अपने परिवार व घर के बारे में भी कुछ नहीं बता सकी। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को अपनी सुरक्षा में रख लिया है।
रेलवे स्टेशन के CCTV कैमरे खंगाले जा रहे
पुलिस ने बठिंडा रेलवे स्टेशन के कैमरे खंगालने शुरू किए हैं। पुलिस अभी तक स्पष्ट नहीं है कि बच्ची इसी प्लेटफार्म से चढ़ी थी या किसी अन्य रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठी थी। पुलिस का कहना है कि बच्ची की पहचान की जा रही है।