मोगा (The News Air) पंजाब के मोगा में कुछ युवक दीवार फांद कर एक घर में घुसे और वहां एक महिला और युवक की पिटाई की गई। युवक पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की तलाश में थे। उसके न मिलने पर उसकी चाची व चचेरे भाई से मारपीट की गई।इतना ही नहीं घर के सामान में जमकर तोड़फोड़ की। महिला व उसके बेटे द्वारा शोर मचाने पर हमलावर मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने 7 हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
पुराने विवाद में घुसे
थाना समालसर के एएसआई बलजिंदर सिंह ने बताया कि गांव ठठी भाई निवासी कर्म जीत कौर ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि हरिंदर सिंह का गांव के कुछ युवकों के साथ पुराना विवाद चला आ रहा था। गांव के युवकों को शक था कि हरिंदर सिंह उनके घर में छुपा है। ऐसे में 7 फरवरी की दोपहर को 2:40 पर गांव के युवक दीवार फांद कर तलवारों से लैस होकर उनके घर में घुसे। घर का कोना कोना देखने लगे कि वह कहां छुपा है।
घर में पड़े हमलावरों के डंडे और तोड़ा गया दरवाजा।
मारपीट का विरोध करने पर तोड़फोड़
हरिंदर वहां पर नहीं मिला तो युवकों द्वारा उसे व उसके बेटे राजविंदर सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया। उन्होंने युवकों का विरोध किया तो उनके घर में रखे सामान में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही दरवाजे भी तलवारे मारकर क्षतिग्रस्त कर दिए। उनके द्वारा चीखने चिल्लाने पर हमलावर मौका पाकर फरार हो गए।
दरवाजे के तोड़े गए शीशे।
इनके खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने उसके बयान पर हमलावर बघेल सिंह, गुरदीप सिंह, कुलविंदर सिंह, बेअंत सिंह ,हरप्रीत सिंह, गुरदित सिंह ,टिडी सिंह निवासी ठठी भाई के खिलाफ धारा 452,427,323, 148 ,149 के तहत केस दर्ज कर लिया गया। शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि हमलावर घर में दीवार फांद कर घुसते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। हमलावरों द्वारा घर में घुसने के बाद घर का मेन दरवाजा खोला गया। इसके बाद कुछ हमलावर घर के मुख्य दरवाजे से घर में दाखिल हुए।