TMKOC: मिलिए नये टप्पू से, जानिए टीवी के किस पॉपुलर एक्टर ने राज अनादकट को किया रिप्लेस

0
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में टप्पू सेना की मस्ती दर्शकों को काफी भाती है. टप्पू का रोल राज अनादकट निभाते थे, लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने शो छोड़ दिया है. राज के शो से जाने के बाद उनके चाहने वाले काफी मायूस थे. हालांकि मेकर्स नया टप्पू लेकर आ गए है और इसके बारे में आपको बताते है. नये टप्पू के रोल में नीतीश भलूनी दिखेंगे.

तारक मेहता शो में नये टप्पू की एंट्री

शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सबसे पहले टप्पू का किरदार भव्य गांधी निभाते थे. साल 2017 में उन्होंने तारक शो को अलविदा कह दिया. जिसके बाद भव्य को राज अनादकट ने रिप्लेस किया. अब राज की जगह नीतीश भलूनी ने ले लिया है. ईटाइम्स के एक रिपोर्ट की मानें तो नीतीश का नाम कंफर्फ हो गया है. हालांकि इस बारे में अभी तक असित कुमार मोदी और नीतीश दोनों की ओर से कुछ कहा नहीं गया है.

कौन है नीतीश भलूनी?

नीतीश भलूनी दर्शकों का तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिल जीत पाते है या नहीं, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा. नीतिश इससे पहले शो ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ में नजर आए थे. तारक शो में ब्रेक मिलना उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है. बता दें कि तारक शो सब टीवी का पॉपुलर शो 14 साल से बना हुआ है. शो में जेठालाल और बबीता जी की जोड़ी काफी दर्शकों को भाती है.

राज अनादकट ने शो को कहा था अलविदा

राज ने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा करते हुए लिखा था, सभी को नमस्कार, यह सभी सवालों और अटकलों पर विराम लगाने का समय है. नीला फिल्म प्रोडक्शंस और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ मेरा जुड़ाव आधिकारिक रूप से खत्म हो गया है. यह सीखने, दोस्त बनाने और मेरे करियर के कुछ बेहतरीन साल बिताने का एक शानदार सफर रहा है.” राज आनदकट ने टीम और अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments