Chhattisgarh कांकेर में स्कूली छात्रों को ले जा रहे ऑटो को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर

0
Chhattisgarh
Chhattisgarh
कांकेर (The News Air) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भीषण सड़क हादसा हुआ है। कांकेर जिले (Kankar District) के कोरर गांव के चिलहटी चौक के पास स्कूली छात्रों को ले जा रहे ऑटो को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें सात छात्रों की मौत हो गई। जबकि, एक बच्चा और ऑटो चालक घायल हो गया है। मृतक बच्चों की उम्र 5 से 8 साल बताई जा रही है। यह सभी बीएसएनएन डिजिटल पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे।

जानकारी के अनुसार स्कूल की छुट्टी होने के बाद ऑटो चालक छात्रों को लेकर उन्हें अपने-अपने घर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दो बच्चों ने कोरर अस्पताल में दम तोड़ दिया। ऑटो चालक और एक बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चे की हालत गंभीर है। उसे रायपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है।

मृतक बच्चों की पहचान ग्राम तुएगुहान निवासी रुद्रादेवी देवी (6), रुद्र कुमार (7), ग्राम बनोली निवासी इशान मंडावी (4), ग्राम अस्तरा निवासी मानव साहू (6), पीयूष गावडे, लीशांत गावडे के रूप में हुई है।

इस घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में 5 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है। 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है। ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश हैं।”

पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक फरार है उसकी तालाश की जा रही है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। यह भानुप्रतापपुर की ओर से आ रहा था। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को इसकी सुचना दे दी गई है। आगे की जांच जारी है।

 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments