शादी के बंधन में बंधने जा रहे अमृतपाल सिंह: सीक्रेट रखा जा रहा है कार्यक्रम

0
amritpal Singh
शादी के बंधन में बंधने जा रहे अमृतपाल सिंह: सीक्रेट

जालंधर (The News Air):  वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। हालांकि शादी से संबंधित सारी जानकारी सीक्रेट रखी जा रही है लेकिन फिर भी सूत्रों के हवाले से पता चला है कि उनका आनंद कारज जालंधर के फतेहपुर स्थित छठी पातशाही श्री हरगोबिंद साहिब जी की चरण स्पर्श धरती के ऐतिहासिक गुरुघर में होने जा रहा है। हालांकि गुरुघर में भी शादी की बुकिंग उनके नाम से नहीं है बल्कि किसी और के नाम से करवाई गई है।

इंग्लैंड की किरणदीप से होने जा रही शादी

मिली जानकारी के मुताबिक लड़की एनआरआई है और यह शादी बेहद साधारण तरीके से हो रही है।भाई अमृतपाल की शादी इंग्लैंड की रहने वाली किरणदीप कौर से होने जा रही है। इस संबंध में अमृत पाल सिंह से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। उनके एक करीबी ने कहा कि यह निजी जिंदगी का मामला है उसके बारे में कोई बात नहीं करेंगे।

जिस लड़की के साथ अमृतपाल की शादी होने जा रही है, उनका परिवार जालंधर के गांव कुलारां का निवासी है। परिवार की अमृतपाल सिंह से पुरानी जान-पहचान है। फिलहाल लड़की इंग्लैंड में सेटल है और शादी समारोह के लिए इंग्लैड से पंजाब आई है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments