The News Air: मौसम है घूमने का और आप भी कर रहे प्लान तो फिर आपकों ये मौका नहीं चूकना चाहिए। ऐसे में आपका मन भी अगर समुद्र किनारे जाने का है और आप भी डॉल्फिन की अटखेलिया देखना चाहते है तो फिर आपकों भारत में ऐसी कई जगहें हैं, जहां इनकी संख्या ज्यादा है। तो आपकों बता रहे आप कहा जा सकते है।
गोवा
इस मौके पर आप घूमने के लिए गोवा जा सकते है। यहां की लाइफस्टायल आपकों कॉफी पंसद आने वाली है। यहां आप पालोलेम बीच, कोको बीच, कैवेलोसिम बीच, पर समुद्र की लहरों में डॉल्फिन को देखने मजा ले सकते है। साथ ही यहां की नाइट लाइफ और यहां का फूड भी आपकों मजेदार लगेगा।
महाराष्ट्र
इसके अलावा आप महाराष्ट्र भी जा सकते है। यहां भी आपकों ये नजारे देखने को मिल जाएंगे। यहां भी आप डॉल्फिन की रोमांचक कलाकारियों के देख सकते हैं। मुंबई के करीब दापोली ऐसी जगह हैं, जहां समुद्र की लहरों में डॉल्फिन जोड़ों के साथ आपकों अठखेलियां करती दिख जाएगी।