TMKOC: क्या इस शख्स की वजह से प्रिया आहूजा को मिला था ‘रीटा रिपोर्टर’ का किरदार? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

0
TMKOC
TMKOC: क्या इस शख्स की वजह से प्रिया आहूजा को

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कभी अपने किसी एपिसोड तो कभी किसी किरदार को लेकर चर्चा में रहता है. शो में ‘रीटा रिपोर्टर’ का रोल प्रिया आहूजा निभाती थी. भले ही वो शो में नजर नहीं आती हो, लेकिन फैंस अभी भी उन्हें भूले नहीं है. अक्सर वो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है. इस बीच उन्होंने अपने किरदार को लेकर नयी बात कही है.

प्रिया आहूजा क्यों नहीं दिख रही तारक शो में?

दरअसल, प्रिया आहूजा के पति और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्देशक मालव राजदा शो को छोड़ चुके है. प्रिया ने शो से साल 2019 में ब्रेक लिया था. ईटाइम्स से बातचीत में प्रिया ने कहा कि, मैंने शो नहीं छोड़ा है. मैंने कुछ समय से इसके लिए शूटिंग नहीं की है क्योंकि मुझे बताया गया था कि कहानी के अनुसार, मेरे किरदार रीटा की अभी आवश्यकता नहीं है. भविष्य में जब भी वे मुझे शूटिंग के लिए बुलाएंगे, मैं करूंगी.

प्रिया ने कही ये बात

ऐसा कहा जा रहा था कि उनके पति मालव राजदा के शो छोड़ने की वजह से वो शो में नजर नहीं आ रही. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि, इस शो ने मालव और मुझे हमारे करियर में बहुत कुछ दिया है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा करने के बाद से मेरे लिए वर्कफ्रंट पर सारी चीजें अच्छी होने लगी थी और मालव के लिए भी यही सच है. शो ने उन्हें जो दिया है, उसके लिए भी वह शुक्रगुजार हैं. और हम शो में मिले थे, जिससे यह हमारे लिए और भी खास हो जाता है.

प्रिया को आसानी से मिल जाता है रोल?

मालव एक निर्देशक है और इसलिए लोगों को अक्सर लगता है कि उनके लिए रोल मिलना आसान है. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, बिल्कुल नहीं! इसमें कोई सच्चाई नहीं है. मालव और मैं अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को अलग रखते हैं. जब वह तारक शो के निदेशक थे, मैंने उन्हें कभी भी लेखकों या निर्माता से बात करने के लिए नहीं कहा.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments