OPSC Civil Judge Bharti 2023: ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल जज पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये वैकेंसी ओडिशा ज्यूडीशियल सर्विस 2022 के अंतर्गत निकली हैं, जिन पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुआ है. आवेदन शुरू होगा 17 फरवरी 2023 से और इन पद के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 17 मार्च 2023. एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
ओडिशा लोक सेवा आयोग के सिविल जज पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को ओपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – opsc.gov.in.
वैकेंसी विवरण
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सिविल जज के कुल 57 पद पर भर्ती की जाएगी. इनमें से 18 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
कौन है आवेदन के लिए पात्र
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन किया हो. इसके साथ ही अगर आयु सीमा की बात करें तो इन वैकेंसी के लिए आयु सीमा 23 से 35 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. ये भी जान लें कि आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से की जाएगी.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले होगी प्रि परीक्षा, फिर मेन्स और अंत में इंटरव्यू. एक चरण पार करने वाले कैंडिडेट को ही अगले चरण की परीक्षा देने का मौका मिलेगा. तीनों स्टेज पास करने पर ही नियुक्ति मिलेगी.
सैलरी कितनी है
इन पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 1.36 लाख रुपये तक सैलरी मिलेगी. एग्जाम में किस प्रकार के सवाल आएंगे. किस सेक्शन से कैसे प्रश्न पूछे जाएंगे इस बारे में पूरी जानकारी नोटिस में दी गई है. आप यहां से डिटेल पता कर सकते हैं.