कपूरथला (The News Air)पंजाब के कपूरथला में अस्पतालों में मरीजों की पर्ची के लिए बनाया गया कंप्यूटराइज सिस्टम जनता के लिए सिरदर्द बना हुआ है। हेल्थ सिस्टम का सर्वर डाउन रहने की वजह से कई कई घंटे तक मरीजों को पर्ची कटवाने के लिए लाइन में इंतजार करना पड़ता है। विभाग से जुड़े लोगों की मानें तो रोजाना सुबह 10 से 11 बजे तक पूरे पंजाब में ही इस तरह की समस्या झेलनी पड़ रही है।
हालांकि इस समस्या के संबंध में सिविल अस्पताल के अधिकारियों द्वारा हेल्थ कॉर्पोरेशन सिस्टम के चंडीगढ़ में बैठे अधिकारियों को कई बार आग्रह भी किया गया है। लेकिन समस्या अभी तक हल नहीं हो रही है। इस बारे SMO डॉ संदीप धवन ने पुष्टि करते हुए बताया कि संबंधित अधिकारियों को कई बार लिखित भी भेजा जा चुका है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल रहा है।
खिड़की पर लगी मरीजों की लंबी कतारें।
सिविल अस्पताल कपूरथला के पर्ची काउंटर के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते हुए लाइन में खड़े नवदीप सिंह, किरण कुमारी, आशा रानी, सनी और कुलवंत ने बताया कि लगभग 1 घंटे से वह पर्ची कटवाने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। लेकिन अभी तक उनका नंबर नहीं आया है और उनको कर्मचारियों द्वारा सिर्फ इतना ही बताया गया है कि सर्वर डाउन है।
वहीं दूसरी तरफ OPD स्लिप काउंटर के इंचार्ज पंकज शर्मा ने बताया कि पंजाब हेल्थ कॉर्पोरेशन सिस्टम के सर्वर डाउन होने के संबंध में शिकायत की गई है लेकिन रोजाना ही सुबह 10 बजे से लेकर लगभग 11:30 तक सर्वर डाउन रहने की वजह से पर्ची निकलने में दिक्कत आती है। और कई बार तो एक पर्ची निकलने में 15-15 मिनट भी लग जाते हैं।
सिविल अस्पताल कपूरथला के डॉ संदीप धवन ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि कई बार पंजाब हेल्थ कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाने के बाद भी उचित हल नहीं मिल रहा है।