अबोहर (The News Air) पंजाब के अबोहर में मंगलवार को अपनी उसारी वर्कर यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने जोरदार प्रदर्शन किया। मजदूरों ने विभिन्न मांगों को लेकर बल्लूआना विधायक के कार्यालय के समक्ष धरना लगाते हुए उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की। इसके बाद यूनियन सदस्यों ने शहर में रोष रैली करते हुए एसडीएम कार्यालय में जाकर मांग पत्र सौंपा। साथ ही मजदूरों ने लेबर इंस्पेक्टर कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया।
किसानों को मिला मुआवजा
जानकारी के अनुसार यूनियन पदाधिकारी राम कुमार वर्मा ने बताया कि आज अपनी उसारी वर्कर यूनियन और नारी शक्ति द्वारा बलवीर सिंह, लिछमा देवी, चरणजीत कौर की अध्यक्षता में दाना मंडी में रैली निकालकर अपनी मांग प्रशासन के सामने रखी है। वर्ष 2022 में खराब हुए नरमे के लिए सरकार ने किसानों को मुआवजा राशि के चेक बांटे, लेकिन इसमें मजदूरों को अनदेखा किया गया।
अबोहर में धरने पर बैठे मजदूर।
मजदूरों काे भी मिले हिस्सा
उनकी मांग है कि मुआवजे का 10 प्रतिशत हिस्सा मजदूरों को भी दिया जाए। जरूरतमंद गरीबों को 10-10 मरले के प्लाट दिए जाएं। गरीब मजदूरों के मकान तोड़ने के लिए दिए गए आदेश वापस लिए जाएं। मनरेगा स्कीम को ठीक ढंग से चलाया जाए और इसमें सियासी दखल अंदाजी बंद की जाए।
विधायक रैली से पहले हुए गोल
रामकुमार ने बताया कि यूनियन सदस्यों ने विधायक गोल्डी मुसाफिर को पहले ही उनसे मिलने के लिए कह दिया था, लेकिन रोष रैली की सूचना पाकर विधायक अपने कार्यालय से चले गए। इसके विरोध मे उनके कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी की गई। इसके बाद उन्होंनें लेबर इंस्पेक्टर कार्यालय के समक्ष दिन रात धरना शुरू करते हए कहा कि जब तक लाभपात्री मजदूरों के खातों में पैसे नहीं आते यह धरना लगातार जारी रहेगा।