India Post GDS Jobs 2023: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इंडिया पोस्ट ने बीते दिनों एक अधिसूचना जारी कर हजारों पद पर भर्ती निकाली थी. भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकार आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 फरवरी 2023 तय की गई है. उम्मीदवार यहां बताए स्टेप्स के जरिए भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इंडिया पोस्ट का ये भर्ती अभियान ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 40,889 रिक्त पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. इस अभियान के जरिए देश भर में जीडीएस के पद भरे जाने है. जीडीएस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 10वीं क्लास पास होना चाहिए.
उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.
कितना मिलेगा वेतन
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 10 हजार से लेकर 24,470 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन दिया जाएगा.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर आवेदकों का चयन 10वीं क्लास में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 100 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.
कैसे करें आवेदन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
- स्टेप 4: अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 7: फिर उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें.