Under 19 World Cup : अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी की ताकत दिखाते हुए न्यूजीलैंड को महज 13.3 ओवर में मात दे दी। वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष मात्रे की विस्फोटक पारियों के दम पर टीम इंडिया ने 130 रन का लक्ष्य बेहद आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ग्रुप-2 में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।
बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम 37 ओवर पूरे होने से पहले ही 135 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद डकवर्थ-लुईस नियम के तहत भारत को 130 रन का लक्ष्य मिला, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद आक्रामक अंदाज में हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड की पारी और भारतीय गेंदबाजी
लगातार बारिश के चलते मैच को 37-37 ओवर का किया गया। न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी और 135 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ दबाव बनाया, जिससे कीवी बल्लेबाज खुलकर खेल नहीं पाए।
शुरुआत में झटका, फिर तूफानी साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई, जब ओपनर एरोन जॉर्ज सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष मात्रे ने मैच की तस्वीर ही बदल दी।
दोनों बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मैदान के चारों ओर चौके-छक्कों की बरसात कर दी। भारतीय टीम ने 13 ओवर के भीतर ही जीत की ओर कदम बढ़ा दिए।
वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक पारी
वैभव सूर्यवंशी ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और दो चौके लगाए। हालांकि इस मैच में वह थोड़ा कम समय क्रीज पर रहे, लेकिन उनकी आक्रामक शुरुआत ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया।
कप्तान आयुष मात्रे का पहला अर्धशतक
कप्तान आयुष मात्रे इस मुकाबले के असली हीरो रहे। उन्होंने 27 गेंदों में छह छक्कों और दो चौकों की मदद से 53 रन बनाए और यूथ वनडे करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। उनकी बल्लेबाजी इतनी प्रभावशाली रही कि न्यूजीलैंड के गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए।
ग्रुप-2 में Team India टॉप पर
इस जीत के साथ India U19 Cricket Team ग्रुप-2 में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। भारत अब तक अंडर-19 विश्व कप में अपने सभी मुकाबले जीत चुका है। इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश को भी हराया था, जहां वैभव सूर्यवंशी ने 72 रन की धुआंधार पारी खेली थी।
आगे जिंबाब्वे और पाकिस्तान से मुकाबला
भारतीय टीम का अगला मुकाबला जिंबाब्वे से होगा, इसके बाद चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ंत तय है। ऐसे में वैभव सूर्यवंशी और आयुष मात्रे पर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी होगी। जिस अंदाज में दोनों बल्लेबाज खेल रहे हैं, उससे विरोधी टीमों के गेंदबाजों में दहशत साफ देखी जा सकती है।
टीम इंडिया की उम्मीदें बढ़ीं
वैभव सूर्यवंशी लगातार हर मंच पर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ रहे हैं — चाहे घरेलू क्रिकेट हो या अब अंडर-19 विश्व कप। टीम इंडिया को इस विश्व कप में उनसे, कप्तान आयुष मात्रे और अन्य युवा खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें हैं।
अंडर-19 विश्व कप में बारिश से प्रभावित मुकाबलों के बावजूद भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद संतुलित रहा है। मजबूत गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर भारत खिताब का प्रबल दावेदार बनता जा रहा है।
मुख्य बातें (Key Points)
- भारत ने न्यूजीलैंड को 13.3 ओवर में हराया
- वैभव सूर्यवंशी ने 23 गेंदों में 40 रन बनाए
- कप्तान आयुष मात्रे ने 27 गेंदों में 53 रन की पारी खेली
- टीम इंडिया ग्रुप-2 में शीर्ष स्थान पर बरकरार








