Ropar court bomb threat : पंजाब के रूपनगर (रोपड़) और श्री आनंदपुर साहिब में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दोनों कोर्ट परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई, जिसके बाद सुबह के समय कोर्ट में मौजूद वकीलों, कर्मचारियों और वादकारियों को तुरंत बाहर निकाला गया। पुलिस, एंटी-सबोटाज और बम निरोधक दस्तों ने पूरे परिसर को घेरकर सघन तलाशी अभियान शुरू किया।
ई-मेल से दी गई धमकी, प्रशासन में मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, रूपनगर (रोपड़) के सेशन कोर्ट की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ। मेल मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर कोर्ट परिसर खाली कराया गया। इसी तरह श्री आनंदपुर साहिब में भी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना सामने आई, जिसके बाद वहां भी तत्काल सुरक्षा कदम उठाए गए।
वकील, कर्मचारी और वादकारी सुरक्षित बाहर
धमकी की सूचना मिलते ही दोनों स्थानों पर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एहतियातन पार्किंग और आसपास के इलाकों में भी आवाजाही सीमित कर दी गई, ताकि तलाशी अभियान में किसी तरह की बाधा न आए।
पुलिस और एंटी-सबोटाज टीम की संयुक्त कार्रवाई
सूचना के बाद पंजाब पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। डीएसपी राजपाल ने बताया कि कोर्ट कार्यालय से ई-मेल के जरिए धमकी मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सभी सब-डिवीजनों की पुलिस फोर्स को बुलाया गया। एसपी के साथ एंटी-सबोटाज टीम ने मैन्युअल और तकनीकी तरीकों से कोर्ट परिसर के अंदर-बाहर पूरी जांच की।
अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
सघन तलाशी के बावजूद फिलहाल किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से जांच कर रही हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। जांच पूरी होने तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है।
विश्लेषण
लगातार कोर्ट परिसरों को मिल रही बम धमकियां सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बनती जा रही हैं। भले ही अब तक ऐसी घटनाओं में कोई विस्फोटक न मिला हो, लेकिन हर बार न्यायिक कामकाज बाधित होता है और आम लोगों में डर का माहौल बनता है। ई-मेल के जरिए दी जा रही धमकियों की तकनीकी ट्रैकिंग और त्वरित कार्रवाई ही ऐसे मामलों में भरोसा बहाल कर सकती है।
क्या है पृष्ठभूमि
हाल के दिनों में पंजाब में अलग-अलग सार्वजनिक संस्थानों को धमकी भरे मेल और कॉल मिलते रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां इन मामलों को आपस में जोड़कर भी जांच कर रही हैं, ताकि किसी संगठित साजिश का पता लगाया जा सके।
मुख्य बातें (Key Points)
- रूपनगर और श्री आनंदपुर साहिब कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
- धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई
- कोर्ट परिसर तुरंत खाली कराए गए
- एंटी-सबोटाज और बम निरोधक दस्तों की सघन तलाशी
- अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं








