Amritsar Sarpanch Murder Case : पंजाब के अमृतसर में नए साल की शुरुआत एक सनसनीखेज वारदात के साथ हुई। अमृतसर के वलटोहा इलाके में आम आदमी पार्टी से जुड़े सरपंच Jharmal Singh की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना शादी समारोह के बीचोंबीच हुई, जब सरेआम गोलियां चलीं। इस हत्या के बाद राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं और विपक्ष ने सीधे तौर पर Bhagwant Mann सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
शादी के बीचोंबीच चली गोलियां
घटना उस वक्त हुई जब वलटोहा में एक शादी समारोह चल रहा था। उसी दौरान सरपंच झरमल सिंह पर हमला किया गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी और पंजाब में बढ़ती हिंसा पर बहस तेज हो गई।
विपक्ष का सीधा हमला, BJP ने उठाए सवाल
हत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर तीखा हमला बोला। बीजेपी के उपाध्यक्ष Fateh Singh Bajwa ने कहा कि पंजाब में लगातार हत्याएं, गैंगस्टर गतिविधियां और जबरन वसूली की घटनाएं सामने आ रही हैं। उनका सवाल था कि अगर सत्ताधारी पार्टी का सरपंच ही सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे होगी।

‘रोज हो रहे कत्ल’, सरकार पर गंभीर आरोप
फतेह बाजवा ने कहा कि लगभग हर दिन पंजाब में हत्या की कोई न कोई घटना सामने आ रही है। गैंगस्टर खुलेआम फिरौती मांग रहे हैं और लोगों को मार रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पुलिस का डर खत्म हो चुका है और सरकार का नियंत्रण कमजोर पड़ गया है।
आंकड़ों पर भी उठे सवाल
सरकार की ओर से अपराध के आंकड़े राष्ट्रीय औसत से कम बताए जाने पर भी बीजेपी ने सवाल खड़े किए। बाजवा का कहना है कि कागजी आंकड़े कुछ भी कहें, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि हिंसा लगातार बढ़ रही है और आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग
बीजेपी नेता ने तीखे शब्दों में कहा कि केवल शहीद भगत सिंह की पगड़ी बांधने से कोई भगत सिंह नहीं बन जाता। उन्होंने भगवंत मान से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ने की मांग की और कहा कि सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है।

अन्य मुद्दों का भी जिक्र
बातचीत के दौरान हरियाणा में Gurmeet Ram Rahim को बार-बार पैरोल मिलने का मुद्दा भी उठा। फतेह बाजवा ने कहा कि ऐसे मामलों का असर पंजाब पर पड़ता है, हालांकि अंतिम फैसला अदालत का होता है।
आम आदमी पर असर
इस हत्या के बाद गांवों और कस्बों में रहने वाले लोग डरे हुए हैं। शादी-ब्याह और सार्वजनिक आयोजनों में भी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। लोगों को लगने लगा है कि अगर दिनदहाड़े ऐसी वारदात हो सकती है, तो कोई भी सुरक्षित नहीं है।
विश्लेषण: क्यों बढ़ा राजनीतिक तापमान
सरपंच झरमल सिंह की हत्या केवल एक आपराधिक घटना नहीं रह गई है। यह मामला अब सीधे पंजाब की कानून-व्यवस्था और सरकार की साख से जुड़ गया है। विपक्ष इसे सरकार की नाकामी बता रहा है, जबकि आम जनता जवाब चाहती है कि आखिर राज्य में बढ़ती हिंसा पर कब लगाम लगेगी।
मुख्य बातें (Key Points)
- अमृतसर के वलटोहा में सरपंच झरमल सिंह की दिनदहाड़े हत्या।
- शादी समारोह के बीचोंबीच चली गोलियां, इलाके में दहशत।
- बीजेपी ने भगवंत मान सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर हमला बोला।
- फतेह सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की।
- बढ़ती हिंसा से आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।








