Delhi Rohini Firing News. देश की राजधानी Delhi एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी है। रोहिणी (Rohini) सेक्टर-24 के पॉश इलाके में शुक्रवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने खौफनाक तरीके से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। बेगमपुर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर और बिजनेसमैन के घर और गाड़ी को निशाना बनाकर करीब 25 राउंड फायर किए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह हमला ₹2 करोड़ की रंगदारी (Extortion) न देने पर डराने के लिए किया गया था।
शाम 5:30 बजे, 25 गोलियां और दहशत
2 जनवरी 2026 की शाम करीब 5:30 बजे, जब लोग अपने घरों और दफ्तरों से निकल रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक रोहिणी सेक्टर-24 पहुंचे। उन्होंने बिना किसी डर के खुलेआम फायरिंग शुरू कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक, बदमाशों ने करीब 25 राउंड फायर किए। गोलियों के निशान वहां खड़ी एक गाड़ी की विंडशील्ड और घर की खिड़कियों पर साफ देखे जा सकते हैं। गनीमत रही कि इस हमले में किसी को गोली नहीं लगी, क्योंकि बदमाशों का मकसद सिर्फ खौफ पैदा करना था।
हिमांशु भाऊ गैंग का हाथ?
शुरुआती जांच में इस हमले के पीछे कुख्यात गैंगस्टर Himanshu Bhau का नाम सामने आ रहा है, जो विदेश में बैठकर अपना नेटवर्क चला रहा है। सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित बिजनेसमैन को 26 से 29 दिसंबर के बीच लगातार व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकियां मिल रही थीं और ₹2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। पीड़ित ने इसे हल्के में लिया और पुलिस को सूचना नहीं दी, जिसके बाद बदमाशों ने यह हमला कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही लोकल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई। सड़क पर गोलियों के खाली खोखे (Cartridges) बिखरे पड़े थे, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने जबरन वसूली (Extortion) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि शूटर्स की पहचान हो सके।
संपादकीय विश्लेषण: राजधानी में बेखौफ अपराधी
देश की राजधानी में सरेआम 25 राउंड फायरिंग होना कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। रिहायशी इलाके में शाम के वक्त ऐसी वारदात को अंजाम देना दिखाता है कि अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो चुका है। ‘हिमांशु भाऊ’ जैसे गैंगस्टर्स का विदेश से बैठकर दिल्ली के व्यापारियों को धमकाना एक चिंताजनक ट्रेंड बन गया है। पुलिस को न केवल शूटर्स को पकड़ना होगा, बल्कि इस ‘वर्चुअल अंडरवर्ल्ड’ की कमर तोड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर ठोस कदम उठाने होंगे।
जानें पूरा मामला (Context)
पीड़ित का कार्डबोर्ड और प्रॉपर्टी का व्यवसाय है। उन्हें पहले भी धमकी मिली थी लेकिन उन्होंने पुलिस को नहीं बताया। यह घटना दिल्ली के पॉश और भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई है, जिससे स्थानीय लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
Rohini Sector-24 में बाइक सवार 3 बदमाशों ने की 25 राउंड फायरिंग।
-
Himanshu Bhau गैंग पर ₹2 करोड़ की रंगदारी मांगने का शक।
-
पीड़ित बिजनेसमैन को व्हाट्सएप कॉल पर मिल रही थीं धमकियां।
-
पुलिस ने एक्सटॉशन (Extortion) का केस दर्ज कर जांच शुरू की।








