चंडीगढ़, 2 जनवरी : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार को अपनी सरकारी आवास पर वर्ष 2026 के लिए पंजाब सरकार की डायरी और कैलेंडर जारी किए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि कैलेंडर और डायरी का लेआउट व डिज़ाइन सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा तैयार किया गया है, जबकि इनकी छपाई नियंत्रक मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग द्वारा की गई है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा, सचिव सूचना एवं लोक संपर्क रामवीर सिंह, निदेशक सूचना एवं लोक संपर्क विमल सेतिया तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।








