Jaipur Chomu Bulldozer Action. राजस्थान की राजधानी जयपुर के Chomu कस्बे में हिंसा और उपद्रव के बाद प्रशासन ने ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां मस्जिद के बाहर रेलिंग विवाद और पुलिस पर हुई पत्थरबाजी की घटना के ठीक एक हफ्ते बाद, आज प्रशासन का बुलडोजर गरज उठा है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा रहा है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।
पत्थरबाजों की शामत, 20 अवैध निर्माण ध्वस्त
वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, Chomu में पुलिस पर हुए जानलेवा हमले और पत्थरबाजी की घटना के बाद प्रशासन ने उपद्रवियों को बख्शने के मूड में नहीं है। पुलिस और नगरपालिका की संयुक्त कार्रवाई में आज बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action) शुरू किया गया।
प्रशासन ने पत्थरबाजी में शामिल चिह्नित लोगों के घरों और दुकानों पर 29 दिसंबर को नोटिस चस्पा किए थे। इनमें करीब 20 अवैध बूचड़खाने (Slaughterhouses) और 4 अन्य अवैध निर्माण शामिल थे। प्रशासन ने इन लोगों को जवाब देने के लिए 31 दिसंबर तक की मोहलत दी थी।
नोटिस का जवाब नहीं, अब सीधा एक्शन
सूत्रों के मुताबिक, 31 दिसंबर की डेडलाइन खत्म होने के बावजूद इन लोगों की तरफ से कोई संतोषजनक कानूनी दस्तावेज या जवाब प्रशासन को नहीं सौंपा गया। मियाद पूरी होते ही प्रशासन ने सख्ती दिखाई और आज सुबह से ही अवैध निर्माणों को गिराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि कानून हाथ में लेने वालों और अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ किसी भी सूरत में नरमी नहीं बरती जाएगी।
‘ऑपरेशन क्लीन’ और गिरफ्तारियां
इस पूरे मामले में पुलिस ‘ऑपरेशन क्लीन’ चला रही है। अब तक की कार्रवाई में करीब 110 लोगों को हिरासत (Detain) में लिया गया था, जिनमें से 19 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस पूछताछ में 15 और नए नाम सामने आए हैं जो फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।
जानें पूरा मामला (Context)
यह विवाद 25 दिसंबर की रात Chomu के बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद के बाहर शुरू हुआ था। पुलिस ने समुदाय विशेष के लोगों से सड़क पर बाधा बन रही रेलिंग को हटाने को कहा था। आरोप है कि रेलिंग नहीं हटाई गई और जब पुलिस ने कार्रवाई की कोशिश की, तो भीड़ उग्र हो गई। आधी रात को पुलिस पर भीषण पथराव (Stone Pelting) किया गया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। हालात काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे और इंटरनेट भी बंद करना पड़ा था। उसी घटना के जवाब में आज यह बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
Jaipur के Chomu में मस्जिद विवाद और पत्थरबाजी के बाद प्रशासन का बुलडोजर एक्शन शुरू।
-
24 अवैध निर्माणों (जिनमें 20 बूचड़खाने शामिल हैं) को तोड़ने की कार्रवाई जारी।
-
नोटिस का जवाब न मिलने पर 31 दिसंबर की डेडलाइन के बाद लिया गया एक्शन।
-
मामले में अब तक 19 गिरफ्तार, 110 लोग डिटेन किए जा चुके हैं।








