New Year 2026 Delhi Traffic Advisory: नए साल 2026 के स्वागत के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पूरी तरह तैयार है, लेकिन जश्न के इस माहौल में अगर आप सावधानी नहीं बरतेंगे तो मुसीबत में फंस सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने 31 दिसंबर की शाम के लिए एक विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। अगर आपका प्लान कनॉट प्लेस या इंडिया गेट पर जाकर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ मनाने का है, तो सावधान हो जाएं। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि शाम होते ही राजधानी के दिल कहे जाने वाले इलाकों में गाड़ियों की एंट्री पूरी तरह बैन हो जाएगी।
शाम 7 बजे से कनॉट प्लेस ‘सील’
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, 31 दिसंबर की शाम 7:00 बजे से कनॉट प्लेस (CP) इलाके में किसी भी तरह के निजी या सार्वजनिक वाहन को घुसने की इजाजत नहीं होगी। यह प्रतिबंध जश्न खत्म होने तक जारी रहेगा। पुलिस उपायुक्त (DCP) राजीव कुमार ने साफ किया है कि कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल और आउटर सर्कल में गाड़ियां नहीं जा सकेंगी।
गाड़ियों को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, पटेल चौक, जीपीओ, गोल मार्केट और जयसिंह रोड जैसे पॉइंट्स पर ही रोक दिया जाएगा या डायवर्ट कर दिया जाएगा। केवल उन्हीं गाड़ियों को एंट्री मिलेगी जिनके पास पुलिस द्वारा जारी किया गया ‘वैध पास’ (Valid Pass) होगा।
इंडिया गेट और आसपास के रास्तों का हाल
सिर्फ कनॉट प्लेस ही नहीं, बल्कि इंडिया गेट पर भी पैदल चलने वालों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। इसे देखते हुए सी-हेक्सागन (C-Hexagon), राजपथ (कर्तव्य पथ), रफी मार्ग, मथुरा रोड, पुराना किला रोड, शेरशाह रोड और जाकिर हुसैन मार्ग पर ट्रैफिक को रोका जा सकता है या डायवर्ट किया जा सकता है। पुलिस का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि पैदल चलने वाले लोग सुरक्षित रहें और वीवीआईपी जोन में जाम की स्थिति न बने।
पार्किंग की समस्या और पुलिस की चेतावनी
जश्न के दौरान सबसे बड़ी सिरदर्दी पार्किंग की होती है। पुलिस ने एडवाइजरी में साफ कहा है कि पार्किंग “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर मिलेगी। इसके लिए कालीबाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, रकाबगंज रोड, बाबर रोड, तानसेन मार्ग और जंतर-मंतर रोड पर सीमित इंतजाम किए गए हैं।
विश्लेषण: यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि पुलिस ने ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई है। अगर आपने गलत जगह गाड़ी खड़ी की, तो उसे तुरंत क्रेन से टो (Tow) कर लिया जाएगा और मोटा चालान काटा जाएगा। एक वरिष्ठ पत्रकार के तौर पर सलाह है कि इस दिन अपनी गाड़ी ले जाने के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना ही समझदारी होगी, वरना आप नए साल की शुरुआत पुलिस थाने या चालान काउंटर पर कर सकते हैं।
रेलवे स्टेशन जाने वाले दें ध्यान
अगर आपको 31 दिसंबर की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पकड़ना है, तो घर से अतिरिक्त समय लेकर निकलें। दक्षिणी दिल्ली से आने वाले लोग कनॉट प्लेस के रास्ते चेम्सफोर्ड रोड से स्टेशन नहीं जा पाएंगे, क्योंकि यह रास्ता बंद रहेगा। आपको वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्तों पर कोई विशेष पाबंदी नहीं लगाई गई है।
आम आदमी पर असर
इस एडवाइजरी का सीधा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो परिवार के साथ इंडिया गेट या सीपी घूमने का प्लान बना रहे थे। निजी वाहन से जाना लगभग नामुमकिन होगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर बाहर निकलना बहुत जरूरी हो, तो रिंग रोड, मथुरा रोड और रानी झांसी मार्ग जैसे वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें। यह सख्ती इसलिए भी जरूरी है ताकि शहर की कानून व्यवस्था बनी रहे और जश्न किसी हादसे में न बदले।
मुख्य बातें (Key Points)
-
New Year 2026 के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की।
-
31 दिसंबर को शाम 7 बजे से कनॉट प्लेस में वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।
-
केवल वैलिड पास वाली गाड़ियों को ही इनर और आउटर सर्कल में जाने की इजाजत होगी।
-
गलत पार्किंग करने पर गाड़ी तुरंत टो (Tow) की जाएगी और चालान कटेगा।
-
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए चेम्सफोर्ड रोड वाला रास्ता बंद रहेगा।








