नई दिल्ली, 26 दिसंबर (अभिनव) हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का 814वां उर्स शुरू हो गया है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए पवित्र चादर पेश की। जिसे दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के पूर्व चेयरमैन एफआई इस्माइली ने अजमेर शरीफ के लिए रवाना किया। एफआई इस्माइली ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर पेश कर देश में अमन-चैन, सुख समृद्धि, आपसी भाईचारे और भारत को दुनिया का नंबर-1 देश बनने के लिए दुआ की। ‘‘आप’’ सरकार के दौरान हर साल बुराड़ी ग्राउंड में उर्स ट्रांजिट कैंप लगता था और जायरीनों को सभी सहूलियतें मुहैया कराना शुरू किया।
शुक्रवार को दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के पूर्व चेयरमैन एफ.आई. इस्माइली ने बताया कि हर साल अजमेर में हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का उर्स मनाया जाता है, जिसमें देश भर से लाखों लोग शामिल होते हैं। अमूमन हर साल 10 से 12 लाख जायरीन (श्रद्धालु) अपनी मन्नतों और दुआओं को लेकर वहां पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में हर साल दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी की ओर से बुराड़ी ग्राउंड में ट्रांजिट कैंप लगाया जाता है। यहां विभिन्न 11 राज्यों से आने वाले जायरीन अजमेर जाने से पहले रुकते हैं। ये जायरीन दिल्ली में इसलिए रुकते हैं, ताकि वे हजरत निजामुद्दीन औलिया, मटका पीर और महरौली शरीफ की दरगाहों पर हाजिरी दे सकें।
एफ.आई. इस्माइली ने जानकारी दी कि इस साल भी उर्स का कैंप दिल्ली में लगाया गया और जायरीनों को हर तरह की सुविधा दी गई। अब तक 475 से ज्यादा बसें दिल्ली आ चुकी हैं और बड़ी तादाद में जायरीन दिल्ली से अजमेर के लिए रवाना हो चुके हैं। हालांकि, ग्रैप-4 लागू होने के कारण बहुत सी बसें दिल्ली में सीधे प्रवेश नहीं कर पाईं और उन्हें सीधे अजमेर के लिए रवाना किया गया। इसके बावजूद इतनी बड़ी तादाद में जायरीनों का दिल्ली आना और रुकना उनकी गहरी आस्था को दर्शाता है।
एफ.आई. इस्माइली ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार पिछले 10 सालों से बुराड़ी ग्राउंड में उर्स ट्रांजिट कैंप लगवा रही थी और जायरीन को अच्छी से अच्छी सहूलियतें मुहैया करा रही थी। मौजूदा सरकार ने उस परंपरा को जारी रखा और बुराड़ी ग्राउंड में उर्स का कैंप लगाया गया। इस कैंप के आयोजन में उर्स कमेटी के पूर्व चेयरमैन एफ.आई. इस्माइली की भरपूर कोशिश रही। इस्माइली के मेहनत, लगन और ईमानदारी के कारण यह कैंप सफल रहा और उम्मीद है कि भविष्य में भी जायरीन के लिए यह व्यवस्था जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने चादर पेश करते हुए देश में अमन-चौन, सुख-समृद्धि और आपसी भाईचारे के लिए दुआ कराई। उन्होंने दुआ की कि भारत दुनिया में नंबर वन देश बनकर उभरे और भारत के लोगों की जिंदगी आसान हो।
कैंप में हर साल की तरह इस साल भी अस्पताल, मीना बाजार, लंगर और कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की गई है। इस बार भी लंगर लगाया गया है और रोजाना लगभग 50 देग लंगर फ्री में बांटा जा रहा है। चादर पेश करने के दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के पूर्व चेयरमैन एफ.आई. इस्माइली, पूर्व मेंबर इस्लामुद्दीन और पूर्व मेंबर वकार भोपाली भी शामिल रहे।






