Delhi AQI Severe Level और घने कोहरे की दोहरी मार ने देश की राजधानी को एक तरह से बंधक बना लिया है। दिल्ली और एनसीआर में हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं। शनिवार की सुबह राजधानी में ऐसा कोहरा और प्रदूषण छाया कि सड़कों से लेकर आसमान तक सब कुछ सफेद धुंध में गुम हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक, सफदरजंग मौसम केंद्र पर विजिबिलिटी (दृश्यता) बिल्कुल शून्य रिकॉर्ड की गई। इस घातक स्थिति के कारण न सिर्फ आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, बल्कि हवाई और रेल यातायात पूरी तरह से चरमरा गया है।
हवाई और रेल यातायात ठप (Traffic Analysis)
एक वरिष्ठ संपादक के नजरिए से देखें तो यह केवल मौसम की मार नहीं, बल्कि एक ढांचागत विफलता (Infrastructural Failure) है। दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण 700 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं, जिनमें से 177 फ्लाइट्स (88 डिपार्चर और 89 अराइवल) पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं। यहां तक कि दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी कैंसिल करनी पड़ीं। रेलवे का हाल भी बेहाल है; कम से कम 50 ट्रेनें अब तक रद्द की जा चुकी हैं। यह स्थिति दर्शाती है कि हर साल आने वाली इस समस्या के लिए हमारी तैयारी कितनी नाकाफी है।
‘गैस चैंबर’ बनी दिल्ली
दिल्ली की हवा अब सांस लेने लायक नहीं रही, बल्कि जहर बन चुकी है। शहर का औसत AQI 374 दर्ज किया गया जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है, लेकिन सुबह के समय यह बढ़कर 382 तक पहुंच गया। विवेक विहार (AQI 434) और आनंद विहार (AQI 430) जैसे इलाके ‘सीवियर जोन’ (गंभीर श्रेणी) में हैं। शहर के 40 में से 14 मॉनिटरिंग स्टेशन दिन के समय गंभीर श्रेणी में चले गए थे। लगातार 9वें दिन दिल्लीवासी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं।
मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है और चेतावनी दी है कि सुबह के समय घना से बेहद घना कोहरा छा सकता है। तापमान गिरने से ‘इन्वर्शन इफेक्ट’ (Inversion Effect) और मजबूत होगा, जिसका मतलब है कि ठंडी हवा के कारण प्रदूषण ऊपर नहीं उठ पाएगा और जमीन के पास ही फंसा रहेगा। पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक तेज हवा या बारिश नहीं आती, राहत की उम्मीद बेहद कम है।
वाहनों का प्रदूषण और नाकामी
सुप्रीम कोर्ट पहले ही दिल्ली के प्रदूषण नियंत्रण उपायों को ‘रिएक्टिव पोल्यूशन कंट्रोल की नाकामी’ बता चुका है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदूषण में वाहनों की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को यह 15.72% थी, जो रविवार तक 18.41% तक पहुंचने का अनुमान है। हजारों चालान काटने और सख्ती बढ़ाने के बावजूद हालात जस के तस हैं। दिसंबर का यह महीना बीते 8 सालों का सबसे प्रदूषित दिसंबर माना जा रहा है।
जानें पूरा मामला
दिल्ली-एनसीआर में ठंड और प्रदूषण का कोहराम जारी है। विजिबिलिटी जीरो होने के कारण यातायात ठप है और हवा की गुणवत्ता गंभीर स्तर पर बनी हुई है। दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर एयरलाइंस से अपडेट लेने की सलाह दी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 7 दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा और प्रदूषण से जल्द राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
मुख्य बातें (Key Points)
-
Delhi Fog Update: घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य, 177 फ्लाइट्स और 50 ट्रेनें रद्द।
-
विवेक विहार और आनंद विहार में AQI 400 के पार, हवा हुई जहरीली।
-
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया, तापमान गिरने से बढ़ सकता है प्रदूषण।
-
बीते 8 सालों में इस बार दिसंबर सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा है।






