UP Weather Red Alert Today उत्तर प्रदेश इस समय बर्फीली हवाओं और घने कोहरे की सफेद चादर में पूरी तरह लिपटा हुआ है। शनिवार, 20 दिसंबर की सुबह प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दृश्यता (Visibility) शून्य के करीब पहुंच गई, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य के 50 जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया है, जबकि तराई और पूर्वी यूपी के 40 जिलों में ‘कोल्ड डे’ (Cold Day) की चेतावनी दी गई है, यानी यहां दिन में भी धूप के दर्शन मुश्किल होंगे।
मौसम की यह मार आम आदमी पर भारी पड़ रही है। शुक्रवार को पूरा प्रदेश कोहरे की आगोश में रहा और शनिवार को हालात और भी बदतर हो गए। राजधानी लखनऊ से लेकर वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर तक, हर जगह कोहरा इतना घना है कि हाथ को हाथ नहीं सूझ रहा। आगरा, बरेली, कुशीनगर और गोरखपुर में सुबह के वक्त विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर: क्या मिलेगी राहत?
एक वरिष्ठ संपादक के तौर पर अगर इस मौसम के मिजाज का विश्लेषण करें, तो यह केवल सामान्य ठंड नहीं है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, रविवार से यूपी में दो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) सक्रिय हो रहे हैं। यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है। आमतौर पर पश्चिमी विक्षोभ बारिश लाता है, लेकिन इस बार इसके असर से दिन के तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है और कोहरे में थोड़ी कमी आ सकती है। हालांकि, जब तक यह सिस्टम पूरी तरह सक्रिय नहीं होता, तब तक ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बनी रहेगी और लोगों को ठिठुरन से राहत मिलने के आसार कम हैं।
12 करोड़ लोगों को सरकार ने भेजा अलर्ट
भीषण ठंड और कोहरे के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में है। राहत आयुक्त डॉ. ऋषिकेश भास्कर के निर्देश पर एक बड़ा कदम उठाया गया है। ‘सचेत ऐप’ (Sachet App) के माध्यम से प्रदेश के करीब 12.52 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं को मौसम की चेतावनी का संदेश (SMS) भेजा गया है। यह तकनीक का एक बेहतरीन इस्तेमाल है ताकि लोग खराब मौसम में घरों से निकलने से पहले सतर्क रहें और हादसों से बच सकें।
इन जिलों में है सबसे ज्यादा खतरा
शनिवार की सुबह जिन जिलों में हालात सबसे ज्यादा खराब रहे और जहां रेड अलर्ट जारी है, उनमें कौशांबी, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, मेरठ, आगरा, बरेली और मुरादाबाद समेत कई जिले शामिल हैं। वहीं, बहराइच में दिन के तापमान में 9 डिग्री सेल्सियस की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जहां अधिकतम तापमान महज 13.4 डिग्री रहा। इसके अलावा, बुलंदशहर में रात सबसे ठंडी रही, जहां पारा 7.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया।
जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में दिसंबर के अंत में कोहरे और ठंड का यह रूप हर साल देखने को मिलता है, लेकिन इस बार ‘शीत दिवस’ की अवधि लंबी खिंच रही है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों का बुलेटिन जारी किया है, जिसमें पूर्वी और पश्चिमी यूपी के बड़े हिस्से में घना कोहरा और दिन के तापमान में गिरावट की भविष्यवाणी की गई है। प्रशासन ने लोगों से हाईवे पर गाड़ी चलाते समय फॉग लाइट्स का इस्तेमाल करने और सावधानी बरतने की अपील की है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
रेड अलर्ट: यूपी के 50 जिलों में घने कोहरे का रेड अलर्ट और 40 जिलों में ‘कोल्ड डे’ की चेतावनी।
-
विजिबिलिटी शून्य: आगरा, गोरखपुर और बरेली समेत कई शहरों में दृश्यता जीरो तक पहुंची।
-
डिजिटल चेतावनी: सरकार ने 12.52 करोड़ लोगों को मोबाइल पर मौसम का अलर्ट मैसेज भेजा।
-
राहत की उम्मीद: रविवार से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ से तापमान में मामूली बढ़त के आसार।






