CM Bhagwant Mann News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर में आयोजित एक समारोह के दौरान राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मिनी बस परमिट का वितरण किया। इस दौरान सीएम ने पिछली सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “जिस देश का राजा व्यापारी बन जाए, वहां की प्रजा भिखारी बन जाती है।” उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने ट्रांसपोर्ट को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया, लेकिन हमारी सरकार आम आदमी को रोजगार देने और पंजाब को फिर से ‘नंबर वन’ बनाने के लिए काम कर रही है।
1100 से अधिक मिनी बस परमिट जारी
सीएम भगवंत मान ने बताया कि पंजाब सरकार अब तक 1100 से ज्यादा मिनी बस परमिट जारी कर चुकी है, जिनमें से 505 परमिट आज जालंधर, पटियाला, बठिंडा और फिरोजपुर के लिए जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन परमिटों से न केवल बस मालिकों को रोजगार मिलेगा, बल्कि ड्राइवर, कंडक्टर, मैकेनिक और पेट्रोल पंप कर्मियों समेत हजारों लोगों का घर चलेगा। यह पंजाब के नौजवानों को नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
‘बादल परिवार ने ट्रांसपोर्ट का किया बादलीकरण’
अपने संबोधन में सीएम मान ने बादल परिवार पर करारा तंज कसा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने निजी बसों के ‘केंद्रीकरण’ के नाम पर ट्रांसपोर्ट का ‘बादलीकरण’ कर दिया। सारे रूट और बसें खुद हथिया लीं, जिससे आम ट्रांसपोर्टर बर्बाद हो गए। उन्होंने कहा कि मुझे न पैसे की भूख है, न शोहरत की। मेरी एक ही इच्छा है कि पंजाब फिर से खुशहाल हो जाए और हमारे बुजुर्ग अपनी आंखों से रंगला पंजाब देख सकें।
टोल प्लाजा बंद, जनता की जेब को राहत
सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमने अब तक 17 टोल प्लाजा बंद कर दिए हैं, जिससे जनता के रोज 64 लाख रुपये बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा कंपनियों ने मियाद बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन हमने साफ मना कर दिया। सीएम ने आरोप लगाया कि सबसे ज्यादा टोल प्लाजा कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के समय लगे थे, जिन्होंने जनता को लूटने का काम किया। अब हमारी सरकार जनता के टैक्स का पैसा विकास कार्यों में लगाकर उसे ईमानदारी से वापस लौटा रही है।
संपादक का विश्लेषण: स्वरोजगार और सियासी वार
एक वरिष्ठ Editor के तौर पर इस भाषण का विश्लेषण करें, तो भगवंत मान ने ‘आम आदमी’ की नब्ज पकड़ने की कोशिश की है। मिनी बस परमिट बांटना केवल एक सरकारी प्रक्रिया नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का एक स्मार्ट कदम है। 5-6 गांवों के बीच चलने वाली ये बसें कनेक्टिविटी सुधारेंगी और स्थानीय रोजगार पैदा करेंगी। वहीं, ‘राजा व्यापारी’ वाला बयान देकर उन्होंने अकाली दल के कोर वोट बैंक पर चोट की है। टोल प्लाजा बंद करने का जिक्र कर उन्होंने मिडल क्लास को यह संदेश दिया है कि सरकार उनकी जेब का ख्याल रख रही है।
मनरेगा पर केंद्र से आर-पार, जनवरी में विशेष सत्र
सीएम मान ने केंद्र सरकार पर मनरेगा (MGNREGA) स्कीम को खत्म करने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के मुंह से निवाला छीनना चाहती है। इसके विरोध में पंजाब सरकार जनवरी के दूसरे हफ्ते में विधानसभा का Special Session बुलाएगी। सीएम ने अग्निवीर योजना पर भी सवाल उठाए और कहा कि 4 साल बाद रिटायर होकर आने वाले युवाओं का भविष्य क्या होगा, यह चिंता का विषय है।
जानें पूरा मामला
जालंधर में आयोजित ‘मिनी बस परमिट वितरण समारोह’ में सीएम भगवंत मान ने शिरकत की। यहां उन्होंने नए बस ऑपरेटरों को परमिट सौंपे और उन्हें बधाई दी। इस दौरान उन्होंने पंजाब की ट्रांसपोर्ट नीति, सड़कों के निर्माण, भ्रष्टाचार मुक्त शासन और केंद्र के साथ चल रहे टकराव पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने साफ किया कि पंजाब के अधिकारों के लिए वह किसी से भी लड़ने को तैयार हैं।
मुख्य बातें (Key Points)
-
सीएम मान ने 505 नए मिनी बस परमिट जारी किए, अब तक कुल 1100+ परमिट दिए गए।
-
‘राजा व्यापारी तो प्रजा भिखारी’ कहकर पिछली सरकारों के ट्रांसपोर्ट माफिया पर साधा निशाना।
-
17 टोल प्लाजा बंद कर जनता के रोजाना 64 लाख रुपये बचाए।
-
मनरेगा और अग्निवीर योजना के विरोध में जनवरी में बुलाया जाएगा विधानसभा का विशेष सत्र।






