Donald Trump Praised PM Modi : टेरिफ विवाद और कूटनीतिक तल्खी के बीच अमेरिका का रुख अब भारत के प्रति पूरी तरह बदलता नजर आ रहा है। अमेरिका को यह एहसास होने लगा है कि वह भारत से दूरी बनाकर नहीं रह सकता। इसी बदलते माहौल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की है और उन्हें अपना “महान मित्र” बताया है।
अमेरिका को सताने लगा दूरी का डर
पिछले कुछ महीनों से भारत और अमेरिका के रिश्तों में थोड़ी खटास देखने को मिल रही थी, लेकिन अब वाशिंगटन के सुर बदले हुए हैं। अमेरिका को अब यह समझ आने लगा है कि भारत किसी भी धमकी से डरने वाला देश नहीं है और न ही वह किसी एक गुट में शामिल होने वाला है। भारत की स्वतंत्र विदेश नीति और दूसरे देशों से बढ़ती नजदीकियों ने अमेरिका को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
यही वजह है कि अब अमेरिका भारत को नजरअंदाज करने के मूड में बिल्कुल नहीं है। भारत में अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और पीएम मोदी के लिए बेहद खास शब्दों का इस्तेमाल किया है।
‘भारत एक अद्भुत देश, मोदी महान मित्र’
ट्रंप ने अपने बयान में भारत को दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक का घर बताया है। उन्होंने भारत को एक “अद्भुत देश” (Amazing Country) करार दिया। इतना ही नहीं, ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को प्रधानमंत्री मोदी के रूप में एक “महान मित्र” (Great Friend) मिला है।
इसके साथ ही, अमेरिका ने भारत को हिंद-प्रशांत (Indo-Pacific) क्षेत्र में अपना एक प्रमुख रणनीतिक साझेदार भी माना है। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पूरी दुनिया की नजरें ग्लोबल साउथ और एशिया की राजनीति पर टिकी हैं।
टेरिफ विवाद और उम्मीद की किरण
यह तारीफ इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि हाल ही में दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ा था। अगस्त में अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर 50% तक का भारी टेरिफ (आयात शुल्क) लगा दिया था, जिससे रिश्तों में तल्खी आ गई थी। रूस से कच्चे तेल की खरीद को लेकर भी अमेरिका ने अतिरिक्त शुल्क लगाए थे।
लेकिन अब ट्रंप की बदली हुई भाषा से यह उम्मीद जागी है कि प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के जरिए भारत को इन भारी टेरिफ से राहत मिल सकती है। भारत के वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने भी संकेत दिए हैं कि दोनों देश व्यापार समझौते के एक ढांचे को अंतिम रूप देने के करीब हैं, हालांकि अभी कोई समय सीमा तय नहीं है।
फोन पर हुई थी ‘दोस्ताना’ बात
इस ताजा बयान से ठीक पहले, 11 दिसंबर को ट्रंप और पीएम मोदी के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इसे “सौहार्दपूर्ण और आकर्षक” बातचीत बताया था। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने और वैश्विक शांति पर चर्चा की थी। यह बातचीत उस वक्त हुई थी जब दोनों देशों के वार्ताकार व्यापार समझौते पर दो दिन की चर्चा पूरी कर चुके थे।
जानें पूरा मामला (Context)
भारत और अमेरिका के बीच पिछले कुछ समय से व्यापार और टेरिफ को लेकर रस्साकशी चल रही थी। अमेरिका द्वारा भारतीय सामानों पर टैक्स बढ़ाने और भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने पर पाबंदियों की कोशिश ने दूरियां बढ़ा दी थीं। हालांकि, चीन की चुनौतियों और इंडो-पैसिफिक में संतुलन बनाए रखने के लिए अमेरिका को भारत के साथ की सख्त जरूरत है। यही कारण है कि अब अमेरिका पुरानी कड़वाहट भुलाकर दोस्ती का हाथ आगे बढ़ा रहा है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना “महान मित्र” और भारत को “अद्भुत देश” बताया।
-
अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया पर ट्रंप के बयान की पुष्टि की।
-
यह बयान भारतीय उत्पादों पर 50% टेरिफ और व्यापार विवादों के बीच आया है।
-
भारत और अमेरिका एक नए व्यापार समझौते के ढांचे को अंतिम रूप देने के करीब हैं।
-
ट्रंप ने भारत को इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अहम रणनीतिक साझेदार माना है।






