Hapur Suitcase Murder Mystery : हापुड़ के पिलखुवा में 1 दिसंबर 2025 को एक लावारिस सूटकेस के अंदर महिला का कंकाल मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने जब इस ‘ब्लाइंड मर्डर’ की गुत्थी सुलझाई, तो एक दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई, जिसमें शोषण, ब्लैकमेलिंग और बेरहमी से कत्ल की साजिश रची गई थी। यह मामला सिर्फ एक हत्या का नहीं, बल्कि भरोसे के कत्ल का है।
गन्ने के खेत में खौफनाक मंजर
कहानी की शुरुआत 1 दिसंबर को पिलखुवा थाना क्षेत्र के NH-9 के किनारे एक गन्ने के खेत से हुई। यहां एक किसान की नजर एक काले रंग के लावारिस सूटकेस पर पड़ी। सूटकेस बंद था, लेकिन उससे आ रही तेज दुर्गंध किसी अनहोनी का इशारा कर रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जब सूटकेस खोला गया, तो वहां मौजूद हर शख्स सन्न रह गया। अंदर एक महिला का कंकाल था। न कोई पहचान, न चेहरा, सिर्फ हड्डियों का ढांचा। पुलिस के लिए यह पता लगाना सबसे बड़ी चुनौती थी कि मरने वाली कौन थी और उसके साथ इतनी दरिंदगी क्यों की गई।
दिल्ली से मिला सुराग और मेड की गवाही
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर और उनकी टीम ने जब जांच शुरू की, तो पता चला कि शव काफी पुराना है। तकनीकी जांच और दिल्ली-एनसीआर के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट्स खंगालने पर पुलिस को दिल्ली के विवेक विहार थाने से एक अहम सुराग मिला। वहां एक युवती की गुमशुदगी दर्ज थी। इसी दौरान एक घर में काम करने वाली मेड ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ महीने पहले एक युवती की हत्या होते हुए देखा था। इस बयान ने केस की दिशा ही बदल दी।
नौकरी के बहाने शोषण का जाल
मृतका की पहचान झारखंड के सिमडेगा जिले के केरिया कुपानी गांव की रहने वाली सोनिया के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि हापुड़ का रहने वाला अंकित कुमार और उसकी पत्नी कलिस्ता उर्फ काली एक गिरोह चलाते थे। वे झारखंड और अन्य राज्यों से गरीब लड़कियों को दिल्ली लाकर घरेलू सहायिका (मेड) का काम दिलाने का झांसा देते थे। करीब 8 महीने पहले सोनिया को भी सुनहरे भविष्य का सपना दिखाकर बुलाया गया था, लेकिन यह सपना जल्द ही एक डरावने सच में बदल गया।
ब्लैकमेलिंग और कत्ल की रात
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अंकित ने सोनिया के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। जब सोनिया ने इस ज्यादती का विरोध किया और पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी, तो अंकित और कलिस्ता डर गए। उन्हें लगा कि उनका भांडा फूट जाएगा। 28 अगस्त की रात उन्होंने सोनिया को लाठियों से बेरहमी से पीटा। दर्द और चीखों के बीच सोनिया ने दम तोड़ दिया।
सबूत मिटाने की नाकाम कोशिश
हत्या के अगले दिन, यानी 29 अगस्त को आरोपियों ने शव को उसी काले सूटकेस में भरा और एक ऑटो किराए पर लेकर NH-9 के किनारे सुनसान खेत में फेंक दिया। उन्हें लगा कि समय के साथ उनका गुनाह भी दफ्न हो जाएगा। तीन महीने में शव कंकाल बन गया, लेकिन पुलिस की सूझबूझ ने उन्हें पकड़ ही लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल लाठी, तीन मोबाइल फोन और वह आपत्तिजनक वीडियो भी बरामद कर लिया है, जो इस कत्ल की वजह बना।
मुख्य बातें (Key Points)
-
1 दिसंबर 2025 को हापुड़ में सूटकेस के अंदर महिला का कंकाल मिला।
-
मृतका सोनिया झारखंड की रहने वाली थी, जिसे नौकरी के बहाने लाया गया था।
-
आरोपी अंकित और उसकी पत्नी कलिस्ता ने वीडियो वायरल होने के डर से हत्या की।
-
पुलिस ने मेड की गवाही और तकनीकी जांच से सुलझाई गुत्थी।






