Delhi Air Pollution News : उत्तर भारत इस समय कुदरत की दोहरी मार झेल रहा है। एक तरफ कड़ाके की ठंड और घना कोहरा है, तो दूसरी तरफ जानलेवा होता वायु प्रदूषण। देश की राजधानी दिल्ली समेत NCR, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। Visibility इतनी कम हो चुकी है कि सड़क, रेल और हवाई यातायात पर इसका सीधा और बुरा असर पड़ रहा है।
खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI
दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। रविवार को राजधानी का AQI 470 के आसपास दर्ज किया गया, जो कि Severe (गंभीर) श्रेणी में आता है। सुबह और शाम के वक्त आसमान में धुंध और Smog की इतनी मोटी परत छाई रही कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया। आम जनता को आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में भारी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतने खराब हैं कि अब खुले में निकलना भी स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा जोखिम बन गया है।
GRAP-4 लागू, स्कूलों पर फैसला
प्रदूषण के इस खतरनाक स्तर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने सख्त कदम उठाए हैं। दिल्ली-एनसीआर में GRAP-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू कर दिया गया है। इसके तहत निर्माण कार्यों और पुराने Diesel वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। साथ ही, स्कूलों को Hybrid Mode में चलाने का फैसला लिया गया है, जो कक्षा 9 से 11वीं तक के छात्रों के लिए लागू होगा। सभी बाहरी खेल गतिविधियों और आउटडोर आयोजनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।
धुंध में लिपटी इमारतें
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों ने डराने वाली तस्वीर पेश की है। बाराखंबा रोड पर AQI 474, पंडित पंत मार्ग पर 417 और सरदार पटेल मार्ग पर 483 तक पहुंच गया। इन इलाकों में Smog इतना घना है कि बड़ी-बड़ी इमारतें और वाहन धुंध में लिपटे नजर आ रहे हैं। हवा की रफ्तार कम होने और ठंड बढ़ने के कारण प्रदूषक तत्व वातावरण में ही फंस गए हैं, जिससे स्थिति और बिगड़ गई है।
कोहरे का कहर और सड़क हादसे
घने कोहरे ने सड़कों पर रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है और हादसों की संख्या बढ़ा दी है। अकेले उत्तर प्रदेश में कोहरे के कारण 30 से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें कई लोग घायल हुए और कुछ की जान भी गई। दिल्ली-मेरठ Expressway और ईस्टर्न पेरिफेरल Expressway पर भी कई गाड़ियां टकराईं। राजस्थान के भरतपुर, चित्तौड़गढ़ और दौसा में भी विजिबिलिटी कम होने से हादसे हुए हैं।
फ्लाइट्स पर भी बुरा असर
हवाई यातायात भी इस मौसम की मार से अछूता नहीं रहा। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल Airport पर कोहरे के कारण उड़ानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। रविवार को प्रस्थान करने वाली लगभग 85% Flights देरी से रवाना हुईं, जबकि आने वाली करीब एक-तिहाई उड़ानों में विलंब हुआ।
आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में सर्दी अब अपना पूरा जोर दिखाएगी। अगले दो दिनों तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की संभावना है। वहीं, Western Disturbance के सक्रिय होने से 17 दिसंबर के बाद जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और हल्की बारिश हो सकती है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि जब तक तेज हवाएं नहीं चलतीं, हालात सुधरने की उम्मीद कम है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
दिल्ली का AQI 470 के पार, GRAP-4 की पाबंदियां लागू।
-
कक्षा 9 से 11वीं तक के स्कूल Hybrid Mode पर चलेंगे।
-
यूपी में कोहरे के कारण 30 से ज्यादा वाहन आपस में टकराए।
-
दिल्ली एयरपोर्ट पर 85% Flights देरी से उड़ीं।
-
17 दिसंबर के बाद पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश की संभावना।






