Lionel Messi Kolkata Visit: फुटबॉल के दीवाने शहर कोलकाता में लियोनेल मेसी का बहुप्रतीक्षित दौरा एक बुरे सपने में बदल गया। महंगे टिकट खरीदकर आए हजारों फैंस का गुस्सा उस वक्त सातवें आसमान पर पहुंच गया जब मेसी मैदान पर आने के महज 10 मिनट के अंदर ही वापस लौट गए। इसके बाद स्टेडियम में जो हुआ, उसकी तस्वीरें देखकर हर कोई हैरान है।
फैंस ने निराशा और गुस्से में आकर जमकर बवाल काटा। उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, बोतलें फेंकीं और स्टेडियम में लगे होर्डिंग्स को नुकसान पहुंचाया।
कुर्सियों पर निकाला गुस्सा
कोलकाता, जिसे फुटबॉल का मक्का कहा जाता है, वहां के फैंस ने अपनी दीवानगी का एक अजीब ही रूप दिखाया। मेसी का दीदार न होने पर उन्होंने स्टेडियम की संपत्ति पर अपना गुस्सा निकाला। वायरल तस्वीरों में फैंस को स्टेडियम की कुर्सियों को तोड़ते और उखाड़ते देखा जा सकता है।
एक तस्वीर में सफेद टी-शर्ट पहने एक शख्स लोहे की रॉड से कुर्सी तोड़ रहा है, जबकि उसका साथी मुस्कुराते हुए टूटी हुई कुर्सी के साथ खड़ा है। अर्जेंटीना की जर्सी पहने एक अन्य फैन अगला निशाना ढूंढता नजर आ रहा है।
होर्डिंग उखाड़ी, कुर्सी पर लगाया पौधा
तोड़फोड़ का यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। एक फैन तो स्टेडियम के सेट में लगी एक बड़ी होर्डिंग ही उखाड़ ले गया और उसके चेहरे पर विजय की मुस्कान थी। वहीं, एक और तस्वीर में कुछ लोग उखाड़ी गई कुर्सी की ‘शोभा यात्रा’ निकालते और उस पर पौधा लगाते हुए भी दिखे।
कुर्सी नंबर ‘0310’ को उखाड़ते हुए एक शख्स की तस्वीर वायरल हुई है, जिसके चेहरे के भाव बता रहे हैं कि उसे सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में कितना ‘आनंद’ आ रहा है।
सुरक्षाकर्मी भी बेबस
इस पूरे बवाल के बीच स्टेडियम के बीचोंबीच खड़ा एक सुरक्षाकर्मी लाठी ताने बेबस नजर आया। उसके सामने एक फैन उंगली दिखाकर अटैकिंग पोजीशन में खड़ा था। लाठियों की मार से कुछ फैंस नाराज भी हुए, लेकिन भीड़ के आगे सुरक्षा इंतजाम नाकाफी साबित हुए।
ममता बनर्जी ने दिए जांच के आदेश
इस भारी कुप्रबंधन और बवाल के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने बदइंतजामी की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति (High-Level Enquiry Committee) के गठन का ऐलान किया है। यह समिति पूरे मामले की जांच करेगी और सुधारात्मक उपायों की सिफारिश करेगी।
शायद मेसी ने सोचा होगा कि कोलकाता में उन्हें फुटबॉल प्रेमी मिलेंगे, लेकिन उन्हें यहां ऐसे ‘फाइटर’ मिले जिन्होंने अपने ही शहर की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
मुख्य बातें (Key Points)
-
Short Visit: लियोनेल मेसी मैदान पर 10 मिनट से भी कम समय रुके, जिससे महंगे टिकट खरीदने वाले फैंस निराश हो गए।
-
Vandalism: गुस्साए फैंस ने स्टेडियम में तोड़फोड़ की, कुर्सियां उखाड़ीं, होर्डिंग्स तोड़े और बोतलें फेंकीं।
-
Fan Fury: वायरल तस्वीरों में फैंस को सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते और उसका जश्न मनाते देखा गया।
-
Enquiry Ordered: सीएम ममता बनर्जी ने कुप्रबंधन की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाने की घोषणा की है।






