Lionel Messi Kolkata Visit: फुटबॉल के भगवान कहे जाने वाले लियोनेल मेसी का कोलकाता दौरा एक ऐतिहासिक पल बनने के बजाय अफरातफरी और गुस्से का मंजर बन गया। 13 दिसंबर को ‘युवा भारती क्रीडांगन’ (साल्ट लेक स्टेडियम) में आयोजित G.O.A.T. Tour के दौरान भारी कुप्रबंधन देखने को मिला। लाखों फैंस की उम्मीदें उस वक्त टूट गईं जब मेसी स्टेडियम में महज 8 से 9 मिनट ही रुके और बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के वापस लौट गए।
VIP कल्चर ने बिगाड़ा खेल
स्टेडियम में अफरातफरी का मुख्य कारण वहां मौजूद ‘वीआईपी कल्चर’ रहा। जब मेसी, लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल जैसे दिग्गज खिलाड़ी गेट से अंदर आए, तो उन्हें नेताओं, मंत्रियों और वीवीआईपी लोगों ने चारों तरफ से घेर लिया। यह घेरा इतना सख्त था कि महंगे टिकट खरीदकर आए आम फैंस को मेसी की एक झलक तक ठीक से नहीं मिल पाई। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि मेसी मैदान का एक चक्कर (Lap) लगाएंगे, लेकिन भीड़ और अव्यवस्था के कारण ऐसा कुछ नहीं हो सका।
बोतलें चलीं, स्टेडियम में आगजनी की कोशिश
मेसी के निकलते ही फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। गुस्साए लोगों ने आयोजकों और पुलिस पर चारों तरफ से पानी की बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। हजारों लोग गैलरी से निकलकर मुख्य मैदान में उतर आए। हालात इतने बिगड़ गए कि भीड़ ने स्टेडियम में तोड़फोड़ शुरू कर दी और आग लगाने की कोशिश की गई। पूरे मैदान में विनाश का मंजर दिखाई देने लगा।
ममता, गांगुली और शाहरुख का मंच तोड़ा
इस इवेंट के लिए एक खास कैनोपी (मंच) बनाई गई थी, जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सौरव गांगुली और बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान को मेसी के साथ बैठना था और चर्चा करनी थी। लेकिन नाराज भीड़ ने उस वीआईपी कैनोपी को भी तहस-नहस कर दिया। यही नहीं, ड्रेसिंग रूम के सामने लगे कांच तोड़ दिए गए और डग-आउट (खिलाड़ियों के बैठने की जगह) को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
50 हजार तक का टिकट, मिला सिर्फ धोखा
इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई खर्च की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैंस ने 5,000 से लेकर 50,000 रुपये तक के टिकट खरीदे थे। वे मेसी, ममता बनर्जी और शाहरुख खान के बीच होने वाली फेलिसिटेशन सेरेमनी (सम्मान समारोह) को देखने आए थे, लेकिन यह कार्यक्रम भी रद्द हो गया। लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी फैंस को सिर्फ निराशा और धक्का-मुक्की हाथ लगी।
जानें पूरा मामला
यह आयोजन पूर्वी भारत के सबसे बड़े स्टेडियम की साख पर एक बदनुमा दाग साबित हुआ। आयोजकों की लापरवाही और वीआईपी लोगों की आपाधापी ने एक वर्ल्ड क्लास इवेंट को दंगों जैसे हालात में बदल दिया। जो स्टेडियम फुटबॉल के जुनून के लिए जाना जाता था, वहां से अब टूटे हुए कांच और बिखरी हुई कुर्सियों की तस्वीरें सामने आ रही हैं।
मुख्य बातें (Key Points)
-
Duration: लियोनेल मेसी स्टेडियम में मुश्किल से 8-9 मिनट ही रुके और बिना किसी से मिले चले गए।
-
VIP Chaos: नेताओं और मंत्रियों के घेरे के कारण मेसी न तो फैंस से मिल पाए और न ही मैदान का चक्कर लगा पाए।
-
Vandalism: गुस्साए फैंस ने पुलिस पर बोतलें फेंकी, ड्रेसिंग रूम के कांच तोड़े और वीआईपी कैनोपी को उखाड़ दिया।
-
Failed Plan: ममता बनर्जी, सौरव गांगुली और शाहरुख खान के साथ होने वाला विशेष कार्यक्रम भी रद्द हो गया।






