South Africa Temple Collapse: दक्षिण अफ्रीका के डरबन शहर में एक बड़ा हादसा हो गया है, जहाँ एक चार मंजिला निर्माणाधीन हिंदू मंदिर ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गया। इस दर्दनाक घटना में दो लोगों की जान चली गई है, जबकि कई अन्य लोगों के अभी भी मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है, जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है।
यह हादसा डरबन के उत्तर में स्थित भारतीय बहुल इलाके रेडक्लिफ में शुक्रवार दोपहर को हुआ। यहाँ ‘अहोबिलम टेंपल ऑफ प्रोटेक्शन’ नामक एक मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था, तभी पूरी इमारत अचानक ढह गई।
‘छत पर Concrete डालते ही गिरा मंदिर’
हादसा उस वक्त हुआ जब एक मजदूर मंदिर की छत पर Concrete (कंक्रीट) डाल रहा था। जैसे ही छत पर कंक्रीट डाला गया, पूरी चार मंजिला इमारत उसका भार नहीं झेल पाई और भरभराकर नीचे आ गिरी। इस हादसे में पहली मौत उसी मजदूर की हुई जो छत पर काम कर रहा था। मलबे के नीचे अभी भी कई मजदूरों और मंदिर के अधिकारियों के दबे होने का डर बना हुआ है।
‘सदमे से भक्त की मौत, मलबे में बजता रहा Phone’
इस हादसे का दूसरा पहलू और भी ज्यादा दर्दनाक है। मंदिर गिरने के ठीक बाद एक भक्त अपने परिवार के साथ वहां पहुंचा। तबाही का मंजर और घटना की खबर सुनते ही वह घबराहट में मंदिर वाली खड़ी ढलान पर तेजी से चढ़े, जिससे उन्हें मौके पर ही दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ गया। Paramedics की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
उधर, मलबे के नीचे दबे लोगों में से एक व्यक्ति का Mobile Phone शाम तक बजता रहा। रेस्क्यू टीम ने इसी फोन की आवाज से लोकेशन ट्रेस कर खुदाई शुरू की, लेकिन देर रात वह फोन भी बंद हो गया।
‘अवैध था निर्माण, भारत से आए पत्थरों का इस्तेमाल’
जांच में यह बात सामने आई है कि मंदिर का निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा था। ई-थक्विनी नगर निगम (पूर्व में डरबन) के मुताबिक, इस बिल्डिंग का प्लान स्वीकृत नहीं था। मंदिर को एक गुफा जैसा रूप देने की कोशिश की जा रही थी, जिसके लिए विशेष पत्थर भारत से मंगवाए गए थे और कुछ खुदाई से निकले पत्थरों का इस्तेमाल हो रहा था। ये भारी पत्थर पहली मंजिल पर चिपकाए जा रहे थे, जिससे स्ट्रक्चर पर लोड बढ़ गया।
‘रेस्क्यू में स्निफर डॉग्स और कैमरे तैनात’
रात में अंधेरा और मलबे के खिसकने के खतरे को देखते हुए बचाव कार्य को रोक दिया गया था। शनिवार सुबह होते ही रेस्क्यू टीम, स्निफर डॉग्स (Sniffer Dogs) और आधुनिक कैमरों के साथ वापस लौटी है। बचाव कर्मियों ने चिंतित परिजनों को ढांढस बंधाया है कि पहले भी ऐसे मामलों में तीन-तीन दिन बाद लोगों को जिंदा निकाला गया है, इसलिए उम्मीद अभी बाकी है।
जानें पूरा मामला (Background)
यह घटना दक्षिण अफ्रीका के क्वातुलु-नताल प्रांत के रेडक्लिफ इलाके की है, जो भारतीय समुदाय का एक प्रमुख केंद्र है। यह मंदिर एक महत्वाकांक्षी परियोजना थी जिसे ‘गुफा मंदिर’ की तर्ज पर बनाया जा रहा था। बिना नक्शा पास कराए इतनी बड़ी बहुमंजिला इमारत खड़ी करना अब प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
South Africa के रेडक्लिफ में 4 मंजिला निर्माणाधीन मंदिर ढहा।
-
एक मजदूर और एक श्रद्धालु समेत 2 लोगों की मौत।
-
मलबे में दबे लोगों को खोजने के लिए Sniffer Dogs की ली जा रही मदद।
-
नगर निगम ने पुष्टि की कि मंदिर का निर्माण अवैध था और नक्शा पास नहीं था।






