Temple Brain Health Device क्या आपने कभी सोचा था कि कोई ऐसा डिवाइस भी हो सकता है जो सीधे आपके दिमाग की सेहत (Brain Health) को मॉनिटर करे? फूड डिलीवरी दिग्गज Zomato के सीईओ दीपेन्द्र गोयल अब एक ऐसा ही अनोखा गैजेट लाने की तैयारी में हैं, जो आपकी सोच से परे है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस रहस्यमयी डिवाइस की झलक दिखाकर सबको चौंका दिया है।
दिमाग के भीतर झांकने वाला डिवाइस
जोमैटो के फाउंडर और इटरर्नल के सीईओ दीपेन्द्र गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक टीजर पोस्ट किया है। उन्होंने ‘कमिंग सून’ लिखते हुए लोगों को अपडेट्स के लिए ‘@टेंपल’ को फॉलो करने को कहा है। इसी से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस नए प्रोडक्ट का नाम ‘टेंपल’ होगा। यह डिवाइस सीधे तौर पर आपके ब्रेन हेल्थ से जुड़ा हुआ है। टेंपल की वेबसाइट पर जाने पर एक बहुत ही दिलचस्प लाइन नजर आती है – “हेल्थ का भविष्य वहीं से शुरू होता है जहां किसी की नजर नहीं जाती। आपके दिमाग के भीतर।” फिलहाल कंपनी ने इस पूरे प्रोजेक्ट को सीक्रेट मोड में रखा हुआ है, जिससे लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
‘इंफिनिटी स्टोन’ या हेल्थ गैजेट?
कुछ समय पहले दीपेन्द्र गोयल ने अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जिसने इंटरनेट पर खलबली मचा दी थी। फोटो में उनकी आंख के पास एक छोटा सा गोल्डन रिंग जैसा मेटल डिवाइस चिपका हुआ दिखाई दे रहा था। सोशल मीडिया यूजर्स की नजर जैसे ही इस पर पड़ी, तरह-तरह की बातें शुरू हो गईं। किसी यूजर ने इसे मार्वल फिल्मों का ‘इंफिनिटी स्टोन’ बताया तो किसी ने इसे एंटी-ग्रेविटी सेंसर करार दिया। खुद गोयल ने भी इस पर चुटकी लेते हुए मजाक में कहा कि यह इंफिनिटी स्टोन भी हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसके आधिकारिक फीचर्स या लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।
कैसे काम करेगा यह जादुई गैजेट
भले ही अभी आधिकारिक घोषणा बाकी हो, लेकिन दीपेन्द्र गोयल पहले ही बता चुके हैं कि यह एक एक्सपेरिमेंटल डिवाइस है। इसका मुख्य काम दिमाग में होने वाले ब्लड फ्लो को लगातार ट्रैक करना होगा। माना जा रहा है कि इसे आंख और कान के बीच वाली जगह, जिसे ‘टेंपल’ कहा जाता है, वहां लगाया जाएगा। वहीं से यह डिवाइस ‘सेरेब्रल ब्लड फ्लो’ को मापकर आपके ब्रेन हेल्थ के बारे में सटीक जानकारी देगा। इस डिवाइस के जरिए इंसान की सेहत की निगरानी का तरीका पूरी तरह बदल सकता है।
जानें पूरा मामला
यह चर्चा तब शुरू हुई जब जोमैटो के सीईओ दीपेन्द्र गोयल ने एक नए हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस का टीजर जारी किया। यह डिवाइस कलाई पर नहीं, बल्कि चेहरे पर ‘टेंपल’ (कनपटी) वाले हिस्से पर लगाया जाएगा। इसका उद्देश्य ब्रेन हेल्थ मॉनिटरिंग है। अभी तक मार्केट में स्मार्टवॉच और रिंग्स हैं, लेकिन दिमाग के ब्लड फ्लो को ट्रैक करने वाला यह अपनी तरह का अनोखा गैजेट हो सकता है, जिसे अभी ‘टेंपल’ नाम दिया जा रहा है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
Zomato के सीईओ दीपेन्द्र गोयल ने ‘टेंपल’ नामक नए ब्रेन हेल्थ डिवाइस का टीजर जारी किया।
-
यह डिवाइस आंख और कान के बीच ‘टेंपल’ एरिया में लगाया जाएगा।
-
गैजेट का मुख्य काम दिमाग में ब्लड फ्लो (Cerebral Blood Flow) को ट्रैक करना है।
-
सोशल मीडिया पर इसे गोल्डन रिंग जैसा दिखने वाला रहस्यमयी डिवाइस बताया जा रहा है।






