Tej Pratap Electricity Bill : बिहार की राजनीति में एक बार फिर बिजली के झटके महसूस किए जा रहे हैं। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के निजी आवास पर लाखों का Electricity Bill बकाया होने का मामला सामने आया है। जहां आम आदमी का कनेक्शन चंद हजारों के बकाये पर काट दिया जाता है, वहां लाखों के बकाये के बावजूद ‘माननीय’ के घर की बत्ती अब तक गुल नहीं हुई है, जिसने सिस्टम पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
पटना के बेऊर इलाके में स्थित तेज प्रताप यादव के निजी आवास का यह मामला है, जहां बिजली विभाग को 3 लाख 56 हजार रुपये का बकाया बिल मिला है। हैरानी की बात यह है कि यह कनेक्शन पिछले 3 साल से बिना किसी भुगतान के लगातार चालू है।
‘वीआईपी के लिए क्या अलग नियम?’
इस मामले ने एक बार फिर VIP Culture की पोल खोलकर रख दी है। बिजली विभाग के सख्त नियम कहते हैं कि अगर किसी उपभोक्ता पर 25,000 रुपये से ज्यादा का बकाया हो, तो उसका कनेक्शन तुरंत काट दिया जाता है।
लेकिन यहां नियम कायदे ताक पर नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप के मामले में बकाया राशि 3.56 लाख रुपये तक पहुंच गई है, फिर भी उनके घर में बिजली की सप्लाई बदस्तूर जारी है। यह सवाल अब जोर-शोर से उठ रहा है कि क्या आम जनता और खास लोगों के लिए विभाग के नियम अलग-अलग हैं?
‘जुलाई 2022 से नहीं भरा एक भी पैसा’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज प्रताप यादव के इस घर के बिजली कनेक्शन पर आखिरी बार जुलाई 2022 में Payment किया गया था। उसके बाद से एक भी बिल जमा नहीं किया गया।
बिल की राशि और उस पर लगने वाले ब्याज के कारण यह रकम बढ़ती चली गई और अब यह साढ़े तीन लाख के पार पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि इस घर में बिजली की औसत मासिक खपत करीब 500 यूनिट है, लेकिन भुगतान के नाम पर खाता खाली है।
‘विभाग ने दी 15 दिन की मोहलत’
मामला सामने आने के बाद बिजली विभाग अब हरकत में आया है। विभाग ने तेज प्रताप यादव को Notice भेजने की तैयारी कर ली है। उन्हें बकाया चुकाने के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि या तो वे पूरा बिल चुकाएं या फिर किश्तों (Installments) में भुगतान करें। अगर 15 दिनों के भीतर ऐसा नहीं किया गया, तो नियमों के तहत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा सकती है।
जानें पूरा मामला
यह पूरा वाकया पटना के बेऊर इलाके का है, जहां तेज प्रताप यादव का निजी आवास है। बिजली विभाग के वसूली अभियान के दौरान यह खुलासा हुआ कि यहां 3 साल से बिल नहीं भरा गया है। राज्य में 2025 में करीब 5000 करोड़ रुपये का बिजली बकाया लंबित है, और इसी अभियान ने इस हाई-प्रोफाइल मामले की पोल खोली है। फिलहाल तेज प्रताप यादव की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
तेज प्रताप यादव के निजी आवास पर 3,56,000 रुपये का बिजली बिल बकाया।
-
जुलाई 2022 के बाद से नहीं किया गया कोई भी Payment।
-
नियम है कि 25,000 से ज्यादा बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया जाता है।
-
बिजली विभाग ने 15 दिनों का नोटिस देने की तैयारी की है।






