Kangana Ranaut on Rahul Gandhi: भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वागत के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। मंडी से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोलते हुए उन्हें सीधे भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन करने की अनोखी नसीहत दे डाली है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच चुके हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बैठकों का दौर जारी है। इस बीच, कंगना रनौत ने मीडिया से बात करते हुए पुतिन का स्वागत किया और उन्हें भारत का अतिथि बताया। लेकिन जैसे ही उनसे राहुल गांधी की नाराजगी और अटल बिहारी वाजपेयी के दौर से तुलना करने पर सवाल पूछा गया, कंगना ने राहुल गांधी को आड़े हाथों ले लिया।
अटल जी से तुलना पर भड़कीं कंगना
दरअसल, राहुल गांधी का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के कार्यकाल में विपक्ष के नेताओं को विदेशी मेहमानों से मिलने दिया जाता था, लेकिन अब उन्हें डिनर में नहीं बुलाया गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत ने साफ कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक ‘नेशनल एसेट’ (राष्ट्रीय धरोहर) थे। पूरा देश उन पर गर्व करता था और वह एक सच्चे देशभक्त थे।
राहुल की देशभक्ति पर उठाए सवाल
कंगना रनौत ने राहुल गांधी की तुलना अटल जी से किए जाने को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने बेहद कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि राहुल गांधी की देश के प्रति भावना ‘संदेहपूर्ण’ (Questionable) है। कंगना ने आरोप लगाया कि चाहे अंतरराष्ट्रीय साजिशें हों, देश में दंगे फैलाना हो या फिर देश के टुकड़े करने की साजिश हो, इन सबमें राहुल गांधी की भूमिका संदेह के घेरे में रहती है। उन्होंने कहा कि सरकार के फैसले अपने होते हैं और वे सुरक्षा और राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर लिए जाते हैं।
‘अटल जी बनना है तो BJP में आएं’
बातचीत के अंत में कंगना ने राहुल गांधी को एक बड़ा सुझाव दे डाला। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी खुद को अटल बिहारी वाजपेयी से कम्पेयर (तुलना) करना चाहते हैं, तो उन्हें भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लेनी चाहिए। कंगना ने तंज कसते हुए कहा, “भगवान ने आपको जीवन दिया है, यह जन्म दिया है। आप भी अटल जी बन सकते हैं, बस आप भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लीजिए।”
क्या है पृष्ठभूमि
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब राहुल गांधी ने शिकायत की कि उन्हें रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सम्मान में आयोजित डिनर में आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने इसे अटल बिहारी वाजपेयी के दौर से जोड़ते हुए कहा कि उस समय विपक्ष को सम्मान दिया जाता था। इसी तुलना पर कंगना रनौत ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
कंगना रनौत ने व्लादिमीर पुतिन का भारत में स्वागत किया।
-
राहुल गांधी द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी से तुलना करने पर कंगना ने आपत्ति जताई।
-
कंगना ने राहुल गांधी की देशभक्ति को ‘संदेहपूर्ण’ बताया और उन पर गंभीर आरोप लगाए।
-
कंगना ने राहुल गांधी को सुझाव दिया कि यदि उन्हें अटल जी जैसा बनना है, तो वे बीजेपी ज्वाइन कर लें।






