New Toll Policy संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देशवासियों को एक बड़ी राहत देने वाली खबर सुनाई है। उन्होंने संसद में भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्द देश में टोल प्लाजा पर गाड़ी रोकने की मजबूरी खत्म होने वाली है। अब आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट ही आपका टोल पास बनेगी और आपको कहीं भी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
संसद में गूंजा टोल कर्मियों के ‘आतंक’ का मुद्दा
दरअसल, यह पूरा मामला तब सामने आया जब आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव ने संसद में अपने क्षेत्र की एक गंभीर समस्या उठाई। उन्होंने बताया कि बनारस से आजमगढ़ के बीच जनपद जौनपुर में 18 किलोमीटर की सड़क आज भी सिर्फ टू-लेन है, जिससे वहां घंटों का जाम लगता है। इसके अलावा, उन्होंने आजमगढ़ के कोटिला (Kotila) में स्थित टोल प्लाजा पर चल रहे ‘आतंक’ का जिक्र किया। सांसद ने कहा कि टोल कर्मियों ने मनमानी करते हुए आसपास के संपर्क मार्गों (Link Roads) पर भी बैरियर लगा दिए हैं, जिससे बच्चों की स्कूल बसें तक नहीं निकल पा रही हैं।
गडकरी का जवाब: टोल नाके ही खत्म कर देंगे
सांसद की शिकायत पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सदन को आश्वस्त किया कि सरकार ने नई टोल नीति के तहत टोल नाकों (Toll Plazas) को खत्म करने का फैसला कर लिया है। उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था में केवल एंट्री पॉइंट रहेगा। वहां लगे हाई-टेक कैमरे आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट की फोटो खींचेंगे और फास्ट-टैग (FastTag) से जुड़े आपके बैंक अकाउंट से सीधे पैसे कट जाएंगे। यानी आपको कहीं भी रुकने की जरूरत नहीं होगी।
एक साल में पूरी तरह बदल जाएगा सिस्टम
नितिन गडकरी ने बताया कि इस नई इलेक्ट्रॉनिक टोल वसूली प्रणाली (New Toll Policy) पर काम शुरू हो चुका है और पहले 10 प्रोजेक्ट्स अवार्ड भी कर दिए गए हैं। उन्होंने सदन में ऐलान किया कि अगले एक साल के अंदर देश में टोल वसूली का सिस्टम पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक हो जाएगा। इसके बाद किसी भी टोल कर्मी द्वारा गाड़ी रोकने या बैरियर लगाने का सवाल ही नहीं उठेगा।
सांसद को दिया तुरंत समाधान का भरोसा
सड़क की खराब हालत और टोल कर्मियों की गुंडई की शिकायत पर मंत्री जी ने सांसद धर्मेंद्र यादव को तुरंत समाधान का ऑफर भी दिया। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल खत्म होने के बाद सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे, आप आएं और हम आमने-सामने बैठकर आपकी समस्या का तुरंत समाधान कर देंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि 10 लाख करोड़ के काम चल रहे हैं और छोटी-मोटी दिक्कतों को भी प्राथमिकता से सुलझाया जाएगा।
जानें पूरा मामला
यह चर्चा संसद के प्रश्नकाल के दौरान हुई, जब समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने बनारस-लुंबिनी बौद्ध सर्किट के तहत आने वाली सड़क की बदहाली और टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया था। इसी के जवाब में नितिन गडकरी ने देश में आ रही नई सैटेलाइट और कैमरा आधारित टोल तकनीक की जानकारी साझा की।
मुख्य बातें (Key Points)
-
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में कहा कि टोल नाके जल्द ही खत्म कर दिए जाएंगे।
-
नई नीति के तहत नंबर प्लेट स्कैन करके सीधे बैंक अकाउंट से टोल टैक्स कटेगा।
-
सरकार का लक्ष्य एक साल के अंदर इस इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को पूरी तरह लागू करने का है।
-
आजमगढ़ के कोटिला टोल प्लाजा पर हो रही मनमानी को लेकर गडकरी ने तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिया।






