Renuka Chowdhury Dog: कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी (Renuka Chowdhury) अपने बेबाक बयानों और अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। इस बार उनका ‘कुत्ता’ विवाद सुर्खियों में है। संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के पहले दिन अपनी कार में कुत्ता लेकर संसद भवन परिसर पहुंचने के बाद से वह बीजेपी के निशाने पर हैं। बुधवार को जब उनसे इस विवाद और विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव पर सवाल पूछा गया, तो उनका जवाब चौंकाने वाला था। उन्होंने कहा, “भौं-भौं, और क्या बोलूं?”
यह कहकर वह आगे बढ़ गईं, लेकिन बाद में उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी भड़ास निकाली और बीजेपी को आड़े हाथों लिया।
‘संसद के अंदर बैठे लोग काटते हैं, कुत्ते नहीं’
रेणुका चौधरी ने बीजेपी सांसदों की आपत्तियों पर पलटवार करते हुए कहा कि “जो लोग अंदर बैठे हैं, वह काटते हैं। कुत्ते नहीं काटते।” उन्होंने कहा कि सरकार को जानवर पसंद नहीं हैं और वे जानवरों की आवाज दबाना चाहते हैं। उनका कुत्ता छोटा है और कार में था, इससे किसी को क्या तकलीफ हो सकती है? उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “असली डसने वाले और काटने वाले पार्लियामेंट में बैठे हैं, सरकार चलाते हैं।”
‘जब आएगी, तब मुंहतोड़ जवाब दूंगी’
राज्यसभा में उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाए जाने की खबरों पर रेणुका चौधरी ने कहा कि जब यह प्रस्ताव आएगा, तब वह “मुंहतोड़ जवाब” देंगी। उन्होंने कहा कि उन पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उदाहरण देते हुए कहा कि वह भी संसद में बैलगाड़ी लेकर आए थे। रेणुका ने कहा कि हिंदू धर्म में कुत्ते का बहुत महत्व है और युधिष्ठिर के साथ स्वर्ग जाने वाला कुत्ता ही वफादार था।
बीजेपी का हमला और राहुल गांधी का तंज
रेणुका चौधरी की ‘भौं-भौं’ वाली प्रतिक्रिया पर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है। गाजियाबाद से बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है, रेणुका अपनी आवाजों के लिए पहले से मशहूर हैं। बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने इसे “तमाशा” करार दिया और कहा कि बिना उचित दस्तावेज किसी जीव को संसद परिसर में लाना गलत है और यह नियमों का उल्लंघन है।
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस पूरे विवाद पर तंज कसते हुए कहा था कि लगता है आजकल यही चर्चा का विषय हो गया है।
क्या है पूरा मामला?
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन रेणुका चौधरी अपनी कार में एक कुत्ते को लेकर संसद भवन परिसर पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि वह एक आवारा कुत्ते को डॉक्टर के पास ले जा रही थीं। इस पर बीजेपी सांसदों ने आपत्ति जताई और इसे संसद की गरिमा का उल्लंघन बताया। अब यह मुद्दा गरमाया हुआ है और बीजेपी उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की बात कर रही है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी कार में कुत्ता लेकर संसद भवन परिसर पहुंचीं।
-
बीजेपी ने इसे संसद के नियमों और गरिमा का उल्लंघन बताया।
-
विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर पूछे जाने पर रेणुका ने कहा- ‘भौं-भौं’।
-
रेणुका चौधरी ने कहा, संसद के अंदर बैठे लोग काटते हैं, कुत्ते नहीं।
-
उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के बैलगाड़ी लाने का उदाहरण दिया।






