Delhi Air Quality Update: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। बुधवार सुबह (3 दिसंबर 2025) दिल्ली की हवा की गुणवत्ता (AQI) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। सुबह 5:57 बजे तक राजधानी का औसत एक्यूआई 380 रहा, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। पूरा शहर धुंध की घनी चादर में लिपटा हुआ है और तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
प्रदूषण के स्तर में लगातार बढ़ोतरी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पीएम 2.5 (PM 2.5) का स्तर 224 और पीएम 10 (PM 10) का स्तर 306 मापा गया, जो कि सुरक्षित मानकों से कई गुना ज्यादा है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ऐसी हवा में लंबे समय तक रहने से सांस की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, और दिल व फेफड़ों के मरीजों के लिए यह स्थिति जानलेवा हो सकती है।
आनंद विहार और आईटीओ में हालात बदतर
दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में स्थिति और भी भयावह है। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ जैसे खुले क्षेत्रों में भी एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में है। वहीं, आनंद विहार और आईटीओ जैसे व्यस्त इलाकों में एक्यूआई 325 के पार पहुंच गया है, जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी माना जाता है। सोमवार को मिली थोड़ी राहत के बाद, हवा की गुणवत्ता फिर से गिरती जा रही है।
प्रदूषण के पीछे की वजहें: शादियां और गाड़ियां
‘डिसीजन सपोर्ट सिस्टम’ (DSS) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में प्रदूषण के मुख्य कारणों में वाहनों का धुआं और पराली जलाना शामिल है। मंगलवार को प्रदूषण में गाड़ियों का योगदान लगभग 18.42% रहा। वहीं, शादियों के सीजन के चलते आतिशबाजी और डीजल जनरेटरों के इस्तेमाल से भी प्रदूषण बढ़ा है, जिसका हिस्सा 16.31% रहा। अनुमान है कि अगले तीन दिनों में अन्य स्रोतों से होने वाला प्रदूषण बढ़कर 43.4% तक पहुंच सकता है।
हाईकोर्ट में आज अहम सुनवाई
दिल्ली में खतरनाक वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में आज एक महत्वपूर्ण सुनवाई होनी है। ग्रेटर कैलाश-2 वेलफेयर एसोसिएशन ने एक याचिका दायर कर कोर्ट से प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि जहरीली हवा के कारण बच्चों और बुजुर्गों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
‘साइलेंट किलर’ बना प्रदूषण
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (CSE) की रिपोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर की हवा को ‘जहरीला’ करार दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वायु प्रदूषण अब एक ‘साइलेंट किलर’ बन गया है, जो चुपचाप लोगों में हृदय रोग, मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां बढ़ा रहा है।
बढ़ेगी ठंड, गिरेगा पारा
प्रदूषण के साथ-साथ दिल्ली में ठंड भी अपना असर दिखाने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आने वाले दिनों में दिन का तापमान 23-25 डिग्री और रात का तापमान 7-9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
दिल्ली का एक्यूआई 380 के पार, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में हवा।
-
पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर खतरनाक सीमा से ऊपर।
-
शादियों में आतिशबाजी और वाहनों का धुआं प्रदूषण के मुख्य कारण।
-
दिल्ली हाईकोर्ट में प्रदूषण नियंत्रण पर आज होगी सुनवाई।
-
सीएसई ने वायु प्रदूषण को बताया ‘साइलेंट किलर’।






