Pakistan sends Expired Relief Material to Sri Lanka: आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी फजीहत करवा ली है। चक्रवात ‘दितवाह’ (Cyclone Ditwah) की मार झेल रहे श्रीलंका को मदद के नाम पर पाकिस्तान ने एक्सपायर्ड (Expired) राहत सामग्री भेज दी है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब श्रीलंका स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग ने खुद सोशल मीडिया पर राहत सामग्री की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें पैकेटों पर एक्सपायरी डेट ‘अक्टूबर 2024’ साफ नजर आ रही थी। सोशल मीडिया पर थू-थू होने के बाद पाकिस्तान ने आनन-फानन में वह पोस्ट डिलीट कर दिया।
मदद के नाम पर भद्दा मजाक
श्रीलंका इस समय भीषण बाढ़ और चक्रवात से जूझ रहा है। ऐसे मुश्किल वक्त में जहां भारत ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य चला रहा है, वहीं पाकिस्तान ने मदद के नाम पर श्रीलंका के लोगों के साथ भद्दा मजाक किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने पानी, दूध पाउडर और आटे सहित जो फूड पैकेट भेजे थे, उनकी एक्सपायरी डेट अक्टूबर 2024 में ही निकल चुकी थी।
खुद ही खोली अपनी पोल
पाकिस्तानी उच्चायोग, कोलंबो ने 30 नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया था, जिसमें राहत सामग्री की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा गया था, “Always stand together Pakistan with Sri Lanka” (पाकिस्तान हमेशा श्रीलंका के साथ खड़ा है)। लेकिन, इन तस्वीरों में पीले रंग के एक पैकेट पर एक्सपायरी डेट अक्टूबर 2024 साफ दिख रही थी।
जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने पाकिस्तान की क्लास लगानी शुरू कर दी। लोगों ने इसे श्रीलंका के लोगों की जान से खिलवाड़ और एक असंवेदनशील हरकत बताया। भारी आलोचना के बाद पाकिस्तानी उच्चायोग ने चुपचाप वह पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
तुर्की के साथ भी कर चुका है ऐसा ही मजाक
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की हो। साल 2022 में जब तुर्की भीषण भूकंप से जूझ रहा था, तब भी पाकिस्तान ने मदद के नाम पर वही राहत सामग्री भेज दी थी, जो तुर्की ने खुद 2021 में पाकिस्तान में आई बाढ़ के दौरान भेजी थी। पाकिस्तान की इस हरकत की तब भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी आलोचना हुई थी।
भारत पर लगाया झूठा आरोप
इतना ही नहीं, अपनी शर्मिंदगी छिपाने के लिए पाकिस्तान ने भारत पर भी झूठा आरोप लगा दिया। पाकिस्तानी मीडिया में खबरें चलाई गईं कि भारत ने पाकिस्तानी राहत विमानों को अपने एयरस्पेस (Airspace) का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी।
जबकि सच्चाई यह है कि भारत ने इंसानियत के नाते, अपना एयरस्पेस बंद होने के बावजूद, पाकिस्तान को श्रीलंका तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए 4 घंटे के लिए ओवरफ्लाइट (Overflight) की मंजूरी दे दी थी। भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान के झूठे दावों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें ‘फर्जी’ करार दिया है।
भारत बना श्रीलंका का असली मददगार
एक तरफ पाकिस्तान एक्सपायर्ड सामान भेजकर खानापूर्ति कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ भारत ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत श्रीलंका की हर संभव मदद कर रहा है। भारतीय नौसेना के दो जहाजों ने 9.5 टन राशन पहुंचाया है। वायुसेना के तीन विशेष विमानों ने 31.5 टन राहत सामग्री, जिसमें टेंट, तिरपाल, दवाइयां और सर्जिकल उपकरण शामिल हैं, श्रीलंका भेजी है। इसके अलावा, एनडीआरएफ (NDRF) की 80 सदस्यीय टीम भी वहां राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
पाकिस्तान ने चक्रवात प्रभावित श्रीलंका को एक्सपायर्ड राहत सामग्री भेजी।
-
फूड पैकेटों पर एक्सपायरी डेट अक्टूबर 2024 लिखी थी।
-
पाकिस्तानी उच्चायोग ने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर अपनी पोल खोली।
-
सोशल मीडिया पर किरकिरी होने के बाद पाकिस्तान ने पोस्ट डिलीट कर दिया।
-
पाकिस्तान ने भारत पर एयरस्पेस न देने का झूठा आरोप लगाया, जिसे भारत ने खारिज कर दिया।






