Rules Change From 1st December 2025 साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर अपने साथ आम आदमी की जिंदगी से जुड़े कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है। 1 दिसंबर 2025 से देशभर में कुछ ऐसे नए नियम लागू होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब और पहचान पत्र पर पड़ने वाला है। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव से लेकर आधार कार्ड के स्वरूप तक, कई चीजें बदलने वाली हैं।
‘आधार कार्ड का बदलेगा रंग-रूप’
आधार कार्ड को नियंत्रित करने वाली संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) एक बहुत बड़ा बदलाव करने जा रही है। 1 दिसंबर 2025 से आपको आधार कार्ड का एक नया लुक देखने को मिल सकता है। अब तक आपके आधार कार्ड पर नाम, पता, मोबाइल नंबर और आधार नंबर जैसी जानकारियां प्रमुखता से होती थीं।
लेकिन अब जल्द ही इसका बदला हुआ रूप नजर आएगा। नए आधार कार्ड में आपको क्यूआर कोड (QR Code) के साथ फोटोग्राफ देखने को मिलेगी। यूआईडीएआई ने लोगों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए यह फैसला लिया है।
‘अब चेहरे से होगी पहचान’
इस बदलाव के पीछे सबसे बड़ा मकसद सुरक्षा है। नए सिस्टम के तहत, आधार कार्ड पर मौजूद क्यूआर कोड को ‘न्यू आधार ऐप’ के जरिए स्कैन किया जाएगा।
इसके बाद सिर्फ कोड स्कैन करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि फेस रिकग्निशन (Face Recognition) यानी चेहरे की पहचान के जरिए वेरिफिकेशन की जाएगी। यह कदम फर्जीवाड़े को रोकने में अहम साबित होगा।
‘सैलरी स्ट्रक्चर में हो सकता है बड़ा बदलाव’
दिसंबर से देश में नया लेबर कोड भी लागू होने की चर्चा है। इसमें ‘द कोड ऑन वेजेस 2019’, ‘द कोड ऑन सोशल सिक्योरिटी 2020’, ‘द ऑक्यूपेशनल सेफ्टी हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशन कोड 2020’ और ‘द इंडस्ट्रियल रिलेशन कोड 2020’ शामिल हैं।
इन नियमों के तहत कर्मचारियों के हित में कई फैसले लिए गए हैं, जैसे कि सीटीसी (CTC) स्ट्रक्चर में बदलाव। नए नियम के मुताबिक, आपकी बेसिक सैलरी कुल सैलरी का कम से कम 50% होनी चाहिए। इसका असर यह होगा कि आपके पीएफ (PF) और ग्रेच्युटी (Gratuity) में बदलाव आएगा। साथ ही, अब 1 साल की नौकरी के बाद ही ग्रेच्युटी मिलने का प्रावधान भी हो सकता है।
‘रसोई गैस के दामों पर टिकी नजरें’
फिलहाल लेबर कोड के कुछ नियम आंशिक रूप से लागू हैं, जिनका इस्तेमाल पीएफ और ग्रेच्युटी कैलकुलेशन में हो रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दिसंबर तक इसे पूरी तरह लागू कर सकती है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
इसके अलावा, हर महीने की तरह 1 दिसंबर को भी गैस एजेंसियां एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करेंगी। गैस कंपनियां तय करेंगी कि इस महीने कीमतें बढ़ानी हैं या घटानी हैं। यह फैसला सीधे तौर पर आम आदमी के घर के बजट को प्रभावित करेगा।
जानें पूरा मामला
हर महीने की पहली तारीख को देश में कई वित्तीय और प्रशासनिक नियम बदलते हैं। इस बार 1 दिसंबर 2025 को होने वाले बदलावों में आधार कार्ड की सुरक्षा को अपग्रेड करना और लेबर कोड के जरिए कर्मचारियों के वेतन ढांचे को व्यवस्थित करना मुख्य एजेंडा है। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से ईंधन की कीमतों में संशोधन एक नियमित प्रक्रिया है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
1 दिसंबर 2025 से आधार कार्ड का लुक बदल जाएगा, जिसमें क्यूआर कोड और फोटो प्रमुख होंगे।
-
सुरक्षा के लिए ‘न्यू आधार ऐप’ से स्कैनिंग और फेस रिकग्निशन के जरिए वेरिफिकेशन होगा।
-
नए लेबर कोड के तहत बेसिक सैलरी 50% होने से पीएफ और ग्रेच्युटी पर असर पड़ेगा।
-
1 दिसंबर को गैस एजेंसियां एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें तय करेंगी।






