Cyclone Vitwah Update: भारत के तटीय इलाकों पर एक बार फिर कुदरत का खतरा मंडरा रहा है। चक्रवाती तूफान ‘सन्यार’ के कमजोर पड़ते ही बंगाल की खाड़ी में एक नया और खतरनाक तूफान ‘दितवा’ (जो अब ‘वितवाह’ बन चुका है) दस्तक दे रहा है, जिसके चलते मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
अभी भारत चक्रवाती तूफान ‘सन्यार’ के असर से पूरी तरह उभरा भी नहीं था कि एक नई मुसीबत सामने आ खड़ी हुई है। हालांकि ‘सन्यार’ लगातार कमजोर हो रहा है, लेकिन इस बीच बंगाल की खाड़ी में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ गया है। वहां बने एक गहरे दबाव ने अब चक्रवात ‘वितवाह’ का रूप ले लिया है। बंगाल की खाड़ी में उभरे इस नए खतरनाक सिस्टम को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तत्काल प्रभाव से प्री-साइक्लोन अलर्ट जारी कर दिया है। इन दोनों तूफानों की सक्रियता ने भारत के लिए चिंता बढ़ा दी है।
‘इन राज्यों पर सबसे ज्यादा खतरा’
मौसम विभाग के अनुसार, इस नए चक्रवात का रुख उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी, दक्षिण आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल के तटों की ओर है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इन तूफानों के कारण दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में मौसम बिगड़ने की प्रबल संभावना है। इन प्रभावित क्षेत्रों में 30 नवंबर तक मौसम के बेहद खराब रहने के आसार जताए गए हैं।
इस तूफान की आहट का असर आम जनजीवन पर दिखना शुरू हो गया है। तूफान के तटीय इलाकों में पहुंचने से पहले ही शुक्रवार को तमिलनाडु में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि दक्षिण तमिलनाडु में ज्यादा बारिश दर्ज की गई।
‘चेन्नई समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट’
चक्रवात ‘वितवाह’ के कारण दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, शुक्रवार को दक्षिण तमिलनाडु में कई जगहों पर और राज्य के उत्तरी हिस्सों, पुडुचेरी तथा कराईकल में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है।
विभाग ने चेतावनी दी है कि शनिवार को पूरे तमिलनाडु में बारिश होने की संभावना है। विशेष रूप से तंजावुर, अरियालूर, पेरंबलूर, कल्लाकुरिची, तिरुवन्नमलाई, वेल्लोर, रानीपेट, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और राजधानी चेन्नई में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, 30 नवंबर को भी उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का अनुमान है।
‘मछुआरों के लिए सख्त चेतावनी’
समुद्र में बढ़ती हलचल को देखते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। चक्रवात ‘इतवाह’ (वितवाह) के खतरे के मद्देनजर, भारत मौसम विभाग ने तटीय इलाकों में मछुआरों को सतर्क रहने को कहा है। विभाग ने 1 दिसंबर तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, मन्नार की खाड़ी, कोमोरिन इलाके और तमिलनाडु-पुडुचेरी के तट पर न जाने की सख्त सलाह दी है। जो लोग पहले से समुद्र में हैं, उनसे तुरंत सबसे नजदीकी तट पर लौटने की अपील की गई है।
‘क्या है पृष्ठभूमि’
बंगाल की खाड़ी में मौसम में आए इस अचानक बदलाव की शुरुआत चक्रवाती तूफान ‘सन्यार’ से हुई थी, जो अब लगातार कमजोर हो रहा है। इसी दौरान, मौसम विभाग ने जानकारी दी कि बंगाल की खाड़ी में एक और तूफान ‘दितवा’ दस्तक दे रहा है। बाद में विभाग ने स्पष्ट किया कि खाड़ी में बना गहरा दबाव चक्रवात ‘वितवाह’ में बदल गया है, जिसके कारण इन तीन राज्यों में 30 नवंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
बंगाल की खाड़ी में चक्रवात ‘सन्यार’ के कमजोर होते ही नया तूफान ‘वितवाह’ (दितवा) सक्रिय हो गया है।
-
मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल के तटों के लिए प्री-साइक्लोन अलर्ट जारी किया है।
-
चेन्नई, कांचीपुरम समेत तमिलनाडु के कई जिलों में शनिवार को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है।
-
मछुआरों को 1 दिसंबर तक समुद्र में न जाने और जो समुद्र में हैं उन्हें तुरंत लौटने की सलाह दी गई है।






