Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री गमगीन है। उनकी याद में बेटे सनी देओल ने मुंबई में एक भव्य प्रार्थना सभा का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां नम आंखों से श्रद्धांजलि देने पहुंचीं। लेकिन इस दुख की घड़ी में भी परिवार के बीच की दूरियां छिप नहीं सकीं, क्योंकि धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी इस मुख्य आयोजन से नदारद रहीं।
‘लाइफ ऑफ सेलिब्रेशन’ और सितारों का जमावड़ा
सनी देओल ने बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड के लॉन में इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसका शीर्षक ‘लाइफ ऑफ सेलिब्रेशन’ रखा गया। शाम 5:30 बजे से रात 8:00 बजे तक चली इस प्रार्थना सभा में सुपरस्टार शाहरुख खान अपने परिवार के साथ पहुंचे। उनके अलावा रेखा, सलमान खान, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, शबाना आजमी और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गजों ने भी शिरकत की।
इस मौके पर सनी देओल, बॉबी देओल, अभय देओल और करण देओल एक साथ खड़े होकर आने वाले मेहमानों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते नजर आए। फूलों से सजी धर्मेंद्र की एक बड़ी और मुस्कुराती हुई तस्वीर इस समारोह का केंद्रबिंदु थी, जिसने वहां मौजूद हर शख्स को भावुक कर दिया।
हेमा मालिनी ने अलग से दी श्रद्धांजलि
जहां एक तरफ ताज लैंड्स एंड में पूरा बॉलीवुड उमड़ा था, वहीं हेमा मालिनी ने अपने घर पर पति धर्मेंद्र के लिए एक अलग शोक सभा रखी। इस सभा में वह अपनी बेटियों ईशा और आहना देओल के साथ मौजूद रहीं। खबरों के मुताबिक, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और उनके बेटे ने हेमा मालिनी द्वारा आयोजित सभा में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
एक ही परिवार की दो अलग-अलग शोक सभाओं ने एक बार फिर इन सवालों को हवा दे दी है कि क्या धर्मेंद्र के जाने के बाद भी सनी देओल और हेमा मालिनी के परिवारों के बीच की कड़वाहट खत्म नहीं हुई है।
अंतिम फिल्म और विदाई
बॉलीवुड के इस दिग्गज अभिनेता ने 24 नवंबर को मुंबई के जुहू स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली थी। कई हफ्तों तक बीमार रहने और अस्पताल में भर्ती रहने के बाद, निधन से कुछ दिन पहले ही उन्हें छुट्टी मिली थी। उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान घाट में किया गया।
धर्मेंद्र अपने पीछे अनगिनत यादें और बेहतरीन फिल्में छोड़ गए हैं। उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) आगामी 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में वह युद्ध नायक अरुण खेत्रपाल के पिता ब्रिगेडियर खेत्रपाल की भूमिका में नजर आएंगे, जो फैंस के लिए उनकी आखिरी सौगात होगी।
जानें पूरा मामला
धर्मेंद्र लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और इसी महीने की शुरुआत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 24 नवंबर को उनके निधन के बाद 27 नवंबर को प्रेयर मीट रखी गई। हालांकि, परिवार के एक साथ न आने और अलग-अलग श्रद्धांजलि सभाओं ने फैंस और मीडिया का ध्यान खींचा है, जिससे साफ है कि पुराने गिले-शिकवे अब भी कायम हैं।
मुख्य बातें (Key Points)
-
सनी देओल ने ताज लैंड्स एंड में पिता धर्मेंद्र के लिए ‘लाइफ ऑफ सेलिब्रेशन’ प्रेयर मीट रखी।
-
हेमा मालिनी इस आयोजन में शामिल नहीं हुईं और उन्होंने घर पर अलग से शोक सभा की।
-
शाहरुख, सलमान, रेखा समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज सनी देओल के आयोजन में पहुंचे।
-
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।






