Trump on Immigration अमेरिका में नेशनल गार्ड्स पर हुए एक हमले ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बुरी तरह भड़का दिया है। इस हमले के पीछे एक अफगान नागरिक का हाथ होने की बात सामने आने के बाद ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि वे तीसरी दुनिया के देशों से होने वाले पलायन (माइग्रेशन) को हमेशा के लिए रोक देंगे।
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका में एक अफगानी शरणार्थी, रहनमुल्ला लकनवाल, ने व्हाइट हाउस के पास दो नेशनल गार्ड्स पर गोलीबारी की, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। इस घटना ने अमेरिकी इमीग्रेशन पॉलिसी पर एक बार फिर बहस छेड़ दी है।
‘तीसरी दुनिया से प्रवास रोक दूंगा’
ट्रंप ने कहा कि वे तीसरी दुनिया के देशों से अमेरिका में होने वाले प्रवास को पूरी तरह रोक देंगे ताकि अमेरिकी सिस्टम ठीक से काम कर सके। उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बाइडेन के कार्यकाल में हुए लाखों “गैरकानूनी एडमिशन” को खत्म करेंगे।
ट्रंप ने जोर देकर कहा कि वे ऐसे किसी भी व्यक्ति को अमेरिका में नहीं रहने देंगे जो देश के लिए लाभकारी नहीं है या जो अमेरिकी सहयोग में नहीं है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि गैर-नागरिकों को मिलने वाली सुविधाएं और सब्सिडी बंद कर दी जाएंगी।
‘बाइडेन की नीतियों पर हमला’
ट्रंप ने इस हमले को बाइडेन प्रशासन की विफलताओं से जोड़ा है। उन्होंने बाइडेन को “ऑटो पेन” (स्वचालित पेन) से हस्ताक्षर करने वाला बताते हुए कहा कि वे ऐसे लोगों पर एक्शन लेंगे जो बिना जांच-परख के अमेरिका में घुसे हैं। ट्रंप ने कहा कि ऐसे लोगों को वापस भेजकर ही स्थिति को सुधारा जा सकता है।
उन्होंने चेतावनी दी कि अमेरिका में चोरी, हत्या और नुकसान पहुंचाने वाले लोग ज्यादा दिन नहीं टिक पाएंगे। ट्रंप ने एक पुरानी तस्वीर भी साझा की जिसमें तालिबान के कब्जे के बाद अमेरिकी विमानों में भरकर अफगान नागरिक अमेरिका आ रहे थे। उन्होंने कहा कि उस समय लाखों लोग बिना किसी रोक-टोक के देश में घुस गए थे।
‘जांच और स्क्रीनिंग पर जोर’
गोलीबारी की घटना के बाद ट्रंप ने मांग की है कि अफगान नागरिकों के आव्रजन को तुरंत और अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया जाए। सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी में 500 अतिरिक्त गार्ड्स तैनात किए गए हैं।
यूएस सीआईएस (USCIS) के निदेशक एडलो ने भी माना है कि व्हाइट हाउस के पास हुई यह गोलीबारी साबित करती है कि बाइडेन प्रशासन ने बुनियादी जांच और स्क्रीनिंग के मानकों को नष्ट कर दिया है और उच्च जोखिम वाले देशों से आने वालों के पुनर्वास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि अब उनकी प्राथमिकता हर विदेशी की गहन जांच सुनिश्चित करना है।
‘अफगानिस्तान से तनाव’
इस पूरे मामले पर अभी तक अफगानिस्तान की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, अमेरिका और अफगानिस्तान के बीच पहले से ही तनाव है, खासकर जब ट्रंप ने बगराम एयरबेस को वापस लेने की बात कही थी, जिस पर अफगानिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
अमेरिका में अफगान शरणार्थी द्वारा नेशनल गार्ड पर हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ा रुख अपनाया।
-
ट्रंप ने तीसरी दुनिया के देशों से प्रवास को हमेशा के लिए रोकने का ऐलान किया।
-
उन्होंने बाइडेन प्रशासन पर बिना जांच के लोगों को देश में घुसने देने का आरोप लगाया।
-
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के लिए लाभकारी न होने वाले और सुरक्षा के लिए खतरा बनने वाले लोगों को वापस भेजा जाएगा।






