Woman Arrested in Aurangabad महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक लग्जरी होटल, ‘होटल एंबेसडर’, में पिछले 6 महीनों से फर्जी पहचान के सहारे रह रही एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कल्पना त्रिंबक राव भागवत नाम की यह महिला अपनी मां के साथ होटल में रह रही थी, जहां एक कमरे का किराया 7000 रुपये प्रतिदिन था। 23 नवंबर को हुई इस गिरफ्तारी के बाद जांच में जो खुलासे हुए हैं, उसने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं।
पुलिस को शुरुआती जांच में महिला की गतिविधियां संदिग्ध लगी थीं। जब होटल में दिए गए दस्तावेजों की जांच की गई, तो उसके पास से एक फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ। हैरानी की बात यह थी कि उसके पास 2017 की यूपीएससी (UPSC) चयन सूची की एक फर्जी कॉपी भी मिली, जिसमें उसका नाम 333वें नंबर पर दर्ज था।
‘पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जुड़ रहे तार’
पुलिस की पूछताछ और तलाशी में महिला के तार पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जुड़े होने के सबूत मिले हैं। उसके बैंक खाते में इन दोनों देशों से बड़ी रकम ट्रांसफर होने की जानकारी सामने आई है। आज तक से जुड़े दिव्य सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में मौजूद उसके प्रेमी अशरफ खलील और पाकिस्तान में रहने वाले खलील के भाई आवेद के खातों से महिला के खाते में भारी रकम भेजी गई थी।
महिला के फोन से इन दोनों व्यक्तियों के पासपोर्ट, वीजा और भारत आने के आवेदन की तस्वीरें भी बरामद हुई हैं। इसके अलावा, उसके फोन में कई अंतरराष्ट्रीय नंबर भी पाए गए हैं। इन खुलासों के बाद मामला बेहद संवेदनशील हो गया है और एटीएस (ATS) व आईबी (IB) जैसी जांच एजेंसियां पिछले तीन दिनों से उससे लगातार पूछताछ कर रही हैं।
‘खुद को बताती थी बड़ा अधिकारी’
जांच में यह भी पता चला है कि कल्पना भागवत अक्सर जयपुर और दिल्ली की यात्रा करती थी। वह लोगों को झांसा देती थी कि उसकी ऊर्जा मंत्रालय और गृह मंत्रालय के कई बड़े अधिकारियों से जान-पहचान है। वह लोगों को बिना दस्तावेजों के वीजा दिलाने और बड़े पैमाने पर तबादले करवाने का भरोसा दिलाकर ठगी करती थी।
पुलिस को उसके पास से पुणे के एक पूर्व कुलपति का एक कथित प्रमाण पत्र भी मिला है, जिसमें उसे ‘सर्वश्रेष्ठ आईएएस अधिकारी’ बताया गया है। पुलिस इन सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रही है।
‘अफगान युवक के साथ लिव-इन और नेताओं से संबंध का दावा’
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि महिला एक अफगान युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी, जो उससे करीब 10 साल छोटा है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या उस युवक का परिवार पाकिस्तान में रहता है। पूछताछ के दौरान महिला ने कई बड़े राजनीतिक नेताओं से भी अपने संबंध होने का दावा किया है।
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला सिर्फ फर्जीवाड़े और ठगी तक सीमित है, या फिर इसके पीछे कोई बड़ी और गंभीर साजिश छिपी है। जांच एजेंसियां उसके हर संपर्क, यात्रा और लेनदेन की बारीकी से छानबीन कर रही हैं।
‘दिल्ली बम ब्लास्ट एंगल से भी जांच’
पाकिस्तान और अफगानिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद, महिला की जांच अब दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार बम ब्लास्ट के एंगल से भी की जा रही है। इस धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई थी और 12 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस आतंकी हमले में शामिल सभी प्रमुख आरोपी मेडिकल बैकग्राउंड से जुड़े बताए गए हैं। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या संभाजी नगर में पकड़ी गई इस महिला का उस नेटवर्क से कोई संबंध है या नहीं।
‘पुलिस का बयान’
इस मामले पर डीसीपी संभाजी नगर, प्रशांत स्वामी ने बताया, “हमें जानकारी मिली थी कि एक महिला होटल एंबेसडर में कुछ दिनों से रह रही है और संदिग्ध है। हमने वहां जाकर वेरीफाई किया तो पता चला कि कल्पना भागवत नाम की महिला पिछले 6 महीने से वहां रह रही थी। उसने होटल में फर्जी आधार कार्ड दिया था। हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। महिला को गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी में लिया गया है।”
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
छत्रपति संभाजी नगर के होटल एंबेसडर से फर्जी पहचान पर रह रही कल्पना भागवत को गिरफ्तार किया गया।
-
महिला के पास से फर्जी आधार कार्ड और 2017 की यूपीएससी चयन सूची की फर्जी कॉपी मिली।
-
जांच में महिला के पाकिस्तान और अफगानिस्तान से गहरे संबंध और पैसों के लेनदेन का खुलासा हुआ।
-
महिला की जांच दिल्ली में हुए लाल किला बम ब्लास्ट एंगल से भी की जा रही है।






