White House Shooting News अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी है। दुनिया के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले वाइट हाउस के बेहद करीब हुए इस हमले ने सबको हिलाकर रख दिया है, जहां एक हमलावर ने सीधे सुरक्षा गार्ड्स को निशाना बनाते हुए गोलियां बरसा दीं।
इस दुस्साहसिक वारदात ने अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं और पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया है।
‘जानवर को चुकानी होगी भारी कीमत’
घटना के तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए हमलावर को ‘जानवर’ करार दिया।
ट्रंप ने साफ शब्दों में लिखा, “जिस जानवर ने दो नेशनल गार्ड्स को गोली मारी है, उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।” उन्होंने कहा कि मैं अमेरिका का राष्ट्रपति होने के नाते और मेरे प्रशासन से जुड़े सभी लोग घायल जवानों के साथ खड़े हैं।
अफगानी नागरिक है हमलावर!
वारदात वाशिंगटन डीसी में वाइट हाउस के पास उस इलाके में हुई जहां सुरक्षा बेहद कड़ी रहती है। हमलावर ने वहां तैनात सुरक्षा गार्ड को निशाना बनाया। इस गोलीबारी में दो नेशनल गार्ड समेत कई लोग घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पकड़ा गया संदिग्ध हमलावर एक अफगानी नागरिक बताया जा रहा है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां अब इसे एक आतंकी घटना मानकर मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।
सड़क पर जिंदगी और मौत की जंग
गोलीबारी के बाद का मंजर बेहद खौफनाक था। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बचाव कर्मी एक घायल सैनिक को सीपीआर (CPR) देने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, कुछ ही दूरी पर एक और घायल व्यक्ति जमीन पर पड़ा दिखाई दिया।
अधिकारियों के मुताबिक, हमले के दौरान कम से कम एक सैनिक ने जवाब में गोली चलाई, जिससे हमलावर भी घायल हुआ है। एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल और वाशिंगटन की मेयर ने पुष्टि की है कि गार्ड के सदस्य गंभीर हालत में हैं।
500 और सैनिक होंगे तैनात
इस हमले के बाद ट्रंप प्रशासन ने तुरंत बड़ा फैसला लेते हुए वाशिंगटन में 500 और नेशनल गार्ड सदस्यों को भेजने का आदेश जारी कर दिया है।
रक्षा सचिव पीठ हेथ ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने उनसे अतिरिक्त सैनिक भेजने का अनुरोध किया था। फिलहाल शहर में संयुक्त कार्य बल के तहत 218 सैनिक तैनात हैं, लेकिन अब सुरक्षा घेरा और मजबूत किया जा रहा है।
‘जानें पूरा मामला’
वाशिंगटन में नेशनल गार्ड की मौजूदगी पिछले कुछ महीनों से विवाद और बहस का मुद्दा रही है। इसे लेकर अदालती लड़ाई और ट्रंप प्रशासन द्वारा सेना के उपयोग पर सार्वजनिक नीतिगत बहस छिड़ी हुई है। अधिकारी इसे बेकाबू अपराध की समस्या को रोकने के लिए जरूरी मानते हैं। हालांकि, वाइट हाउस के इतने करीब हुई इस गोलीबारी ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांचकर्ता अब यह पता लगाने में जुटे हैं कि क्या हमलावर का मकसद किसी खास वजह से सैनिकों को निशाना बनाना था।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
वाइट हाउस के पास गोलीबारी में दो नेशनल गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
-
संदिग्ध हमलावर एक अफगानी नागरिक है, जिसे हिरासत में लेकर आतंकी एंगल से जांच हो रही है।
-
डोनाल्ड ट्रंप ने हमलावर को ‘जानवर’ कहा और 500 अतिरिक्त नेशनल गार्ड तैनात करने का आदेश दिया।
-
एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल ने पुष्टि की है कि घायल गार्ड्स की हालत गंभीर है।






