Donald Trump Jr. India Visit. भारत में हाई-प्रोफाइल शादियों का सबसे बड़ा गवाह उदयपुर एक बार फिर सुर्खियों में है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और अंतरराष्ट्रीय संगीत सितारे जस्टिन बीबर समेत कई हस्तियां उदयपुर में होने जा रही एक शाही शादी में शामिल होने भारत पहुंचे हैं। प्रतिष्ठित मंटेना परिवार की बेटी नेत्रा मंटेना और टेक इनोवेटर वामसी गदिराजू की चार दिवसीय शादी आज (21 नवंबर) से शुरू हो रही है, जिसमें दुनिया भर के दिग्गज मेहमानों का जमावड़ा लगने जा रहा है।
विदेशी मेहमानों के बड़े काफिले के कारण उदयपुर में जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपने साथ 40 देशों से आए 126 विशेष मेहमानों को लेकर पहुंचे हैं, जिनके चारों ओर सीक्रेट सर्विस और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का कड़ा पहरा है [01:16]। इस ग्रैंड वेडिंग ने उदयपुर को एक बार फिर वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर ला दिया है।
कौन हैं नेत्रा और वामसी गदिराजू?
उदयपुर की शाही दुल्हन नेत्रा मंटेना प्रतिष्ठित फार्मा बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। वह ‘फार्मर यूटिलर्स’ (Farmer Ulitilers) के चेयरमैन और सीईओ रामराजो मंटेना की बेटी हैं [02:03]। उनकी मां का नाम पदम मंटेना है।
वहीं, उनके दूल्हे वामसी गदिराजू एक प्रतिष्ठित टेक इनोवेटर हैं। वह ‘सुपर ऑर्डर’ (Superorder) नाम की कंपनी के सह-संस्थापक और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) हैं [01:33]। वामसी ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ साइंस की पढ़ाई पूरी की है। साल 2024 में, उन्हें और उनके सह-संस्थापक को उनकी कंपनी के काम के लिए फोर्ब्स की ’30 अंडर 30′ सूची में ‘फूड एंड ड्रिंक’ श्रेणी के अंतर्गत चुना गया था।
ट्रंप जूनियर से जस्टिन बीबर तक, मेहमानों की लिस्ट
शादी की चर्चा तब और तेज हो गई जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर शादी में शामिल होने के लिए भारत आ गए [01:07]। भारत आने के बाद उन्होंने आगरा में ताज महल का दीदार भी किया [02:44]।
अंतरराष्ट्रीय संगीत सितारे जस्टिन बीबर के भी इस शादी में आने की खबरें हैं [02:51]। इसके अलावा, जेनिफर लोपेज के आने की भी खबरें हैं, जिससे शादी के ग्लैमर और एंटरटेनमेंट वैल्यू में कई गुना बढ़ोतरी हो जाएगी [02:59]। मेहमानों की सूची में हॉलीवुड, बॉलीवुड के सितारे, देश-विदेश के बड़े बिजनेसमैन और कई राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हैं [03:07]।
शाही शादी के भव्य वेन्यू और तैयारियां
नेत्रा और वामसी की यह शाही शादी 21 नवंबर से शुरू होकर चार दिनों तक चलेगी [02:21]। शादी के समारोहों के लिए उदयपुर के प्रतिष्ठित महल और ऐतिहासिक परिसरों को भव्य रूप से सजाया गया है। समारोहों की मेजबानी लीला पैलेस, मानिक चौक और जनाना महल जैसे नामी वेन्यू करेंगे [02:28]। उदयपुर एक बार फिर से ग्रैंड वेडिंग का गवाह बनने जा रहा है।
क्या है पृष्ठभूमि
नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू दोनों ही प्रभावशाली और प्रतिष्ठित परिवारों से आते हैं। यह शादी एक ओर फार्मा बिजनेस की दुनिया के दिग्गज परिवार को, तो दूसरी ओर ‘फोर्ब्स 30 अंडर 30’ में चुने गए टेक इनोवेशन की दुनिया के युवा उद्यमी परिवार को जोड़ती है। दोनों परिवारों की वैश्विक पहचान के कारण इस शादी में अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे और विश्व प्रसिद्ध पॉप स्टार सहित 40 देशों से 126 विशेष मेहमानों की उपस्थिति ने इसे एक असाधारण हाई-प्रोफाइल इवेंट बना दिया है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
उदयपुर में प्रतिष्ठित नेत्रा मंटेना (फार्मा बिजनेस फैमिली) और वामसी गदिराजू (टेक इनोवेटर) की चार दिवसीय शाही शादी आज (21 नवंबर) से शुरू हो गई है।
-
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, 40 देशों से आए 126 विशेष मेहमानों के साथ शादी में शामिल होने भारत पहुंचे हैं।
-
अंतरराष्ट्रीय गायक जस्टिन बीबर और जेनिफर लोपेज के भी इस ग्रैंड वेडिंग में शामिल होने की खबरें हैं।
-
समारोहों का आयोजन उदयपुर के लीला पैलेस, मानिक चौक और जनाना महल जैसे प्रतिष्ठित वेन्यू पर किया जा रहा है।






