Earthquake in India: शुक्रवार की सुबह भारत के पूर्वी हिस्से में धरती अचानक डोलने लगी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत कई जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसके बाद डरे-सहमे लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।
’17 सेकंड तक कांपती रही जमीन’
शुक्रवार सुबह 10:00 बजे के बाद आए इस भूकंप ने लोगों को बुरी तरह डरा दिया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई है। सबसे खौफनाक बात यह रही कि धरती पूरे 17 सेकंड तक हिलती रही। इतनी लंबी अवधि तक झटके महसूस होने के कारण लोगों के चेहरों पर डर साफ देखा जा सकता था।
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियो साइंसेज (German Research Center for Geosciences) के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र (Epicenter) बांग्लादेश में था और यह जमीन से महज 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था। गनीमत रही कि अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन झटकों की तीव्रता इतनी थी कि अगर यह थोड़ा और तेज होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
‘पाकिस्तान में भी आया जलजला’
भारत में झटके महसूस होने से ठीक पहले पाकिस्तान की धरती भी कांपी थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार सुबह पाकिस्तान में भी 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि, पाकिस्तान में आए भूकंप का केंद्र जमीन से 135 किलोमीटर नीचे था, जबकि बांग्लादेश (भारत के पास) वाला भूकंप सिर्फ 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
‘क्यों ज्यादा खतरनाक था यह भूकंप?’
वैज्ञानिकों का कहना है कि जो भूकंप सतह के करीब (Shallow Earthquake) होते हैं, वे गहरे भूकंपों की तुलना में कहीं ज्यादा विनाशकारी होते हैं। बांग्लादेश में आया 5.7 तीव्रता का भूकंप उथला था (सिर्फ 10 किमी गहराई), इसलिए इसकी तरंगें सतह तक जल्दी और ज्यादा ताकत के साथ पहुंचीं। यही वजह है कि कोलकाता और बंगाल के अन्य हिस्सों में इसका असर ज्यादा महसूस किया गया।
‘जानें पूरा मामला’
यह घटना एक ही दिन में उपमहाद्वीप के दो अलग-अलग हिस्सों में आए भूकंपीय हलचल से जुड़ी है। पहले पाकिस्तान में धरती हिली और उसके कुछ ही घंटों बाद बांग्लादेश में केंद्र होने के कारण भारत के पश्चिम बंगाल में झटके महसूस किए गए। यह संयोग ही है कि दोनों पड़ोसी देशों में एक ही दिन भूकंप आया, जिससे भूगर्भीय हलचल को लेकर चिंता बढ़ गई है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
कोलकाता समेत बंगाल के कई जिलों में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया।
-
भूकंप का केंद्र बांग्लादेश में था और यह 17 सेकंड तक महसूस किया गया।
-
इससे पहले पाकिस्तान में भी 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके लगे थे।
-
उथला भूकंप (10 किमी गहराई) होने के कारण झटके ज्यादा तेज महसूस हुए।






