Delhi Bomb Threat Jaish-e-Mohammed False : पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से दिल्ली की चार अदालतों और दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ईमेल से भेजी गई इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था, जिसके चलते जांच के आदेश दिए गए और अंततः यह धमकी झूठी पाई गई।
सुरक्षा एजेंसियों को यह जानकारी उस समय मिली, जब जम्मू-कश्मीर से लेकर हरियाणा के फरीदाबाद तक आतंकी नेटवर्क पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। आतंक के खिलाफ इस कड़ी कार्रवाई से पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन बौखलाहट में हैं, जिसकी वजह से इस तरह की धमकियां सामने आ रही हैं।
इन जगहों को बनाया गया निशाना
धमकी देने वालों ने दिल्ली की चार अदालतों और दो स्कूलों को निशाना बनाया था। अदालतों में पटियाला हाउस कोर्ट, रोहिणी कोर्ट, साकेत और द्वारका कोर्ट शामिल थे। इसके अलावा, दिल्ली में सीआरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे दो स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इनमें द्वारका का सीआरपीएफ स्कूल और प्रशांत विहार का सीआरपीएफ स्कूल शामिल है।
ईमेल के जरिए दी गई धमकी
सूत्रों के मुताबिक, यह धमकी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम पर ईमेल के जरिए भेजी गई थी।
हालांकि, अदालतों और स्कूलों में सघन जांच के बाद यह धमकी झूठी पाई गई।
आतंक के समर्थकों पर खतरा
धमकी झूठी होने के बावजूद, यह घटना एक बड़े खतरे की ओर इशारा करती है। आतंक के खिलाफ जारी कार्यवाही से आतंकी संगठनों और उनके समर्थकों में बड़ी बेचैनी है।
आतंक का समर्थन करने वाले ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) या टेरर इनेबलर्स हैं, जो आतंक के लिए बहाना ढूंढते हैं। गृह मंत्री ने ऐसे तत्वों को एक अन्य संदर्भ में “अर्बन नक्सल” भी कहा है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम पर दिल्ली में बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
-
धमकी दिल्ली की 4 अदालतों (पटियाला हाउस, रोहिणी, साकेत, द्वारका) और 2 सीआरपीएफ स्कूलों को मिली थी।
-
सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जांच के बाद यह धमकी झूठी पाई गई।
-
यह घटना आतंक के खिलाफ कार्यवाही के बाद आतंकी संगठनों और उनके समर्थकों की बौखलाहट को दर्शाती है।






