Mehbooba Mufti Controversial Statement on Delhi Blast : दिल्ली में 10 नवंबर को हुए आतंकी धमाके को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक चौंकाने वाला और विवादित बयान दिया है। उन्होंने इस धमाके को सीधे कश्मीर की “परेशानी” से जोड़ते हुए कहा कि “कश्मीर की परेशानी लाल किले के सामने गूंजी है।”
दिल्ली आतंकी हमले को लेकर चल रही देशव्यापी जांच के बीच महबूबा मुफ्ती ने इस पूरी घटना को कश्मीर से जोड़कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “आपने दुनिया को बताया कि कश्मीर में सब कुछ ठीक है लेकिन कश्मीर की परेशानी लाल किले के सामने गूंजी है।”
महबूबा मुफ्ती के इस बयान पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह इस आतंकी हमले को जायज ठहराने की कोशिश कर रही हैं, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई।
‘आपकी नीतियों ने दिल्ली को असुरक्षित बनाया’
महबूबा मुफ्ती यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने सीधे तौर पर केंद्र सरकार की नीतियों को दिल्ली की सुरक्षा में सेंध के लिए जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा, “आपने जम्मू कश्मीर को सुरक्षित बनाने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा करने की बजाय आपकी नीतियों ने दिल्ली को असुरक्षित बना दिया है।”
पढ़े-लिखे डॉक्टर के आतंकी हमले में शामिल होने पर उन्होंने कहा, “अगर पढ़ा लिखा युवा डॉक्टर आरडीएक्स से खुद को और दूसरों को मार डालता है तो इसका मतलब देश में कोई सुरक्षा नहीं है।”
‘देश कुर्सी से बड़ा है’
पूर्व मुख्यमंत्री ने देश में चल रही राजनीति पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “हिंदू मुस्लिम की राजनीति करके वोट तो मिल सकते हैं… मुझे लगता है कि उन्हें दोबारा सोचना चाहिए। देश कुर्सी से कहीं ज्यादा बड़ा है।”
‘सेना के मनोबल पर सवाल?’
महबूबा मुफ्ती का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब सेना प्रमुख (उपेंद्र द्विवेदी) ने कहा है कि कश्मीर से आतंकवाद का सफाया हो रहा है और सेना फुल एक्शन मोड में है।
ऐसे में, मुफ्ती के बयानों को सुरक्षाबलों के मनोबल पर सवाल उठाने वाला माना जा रहा है।
हालांकि, अपने बयान में उन्होंने युवाओं से हिंसा का रास्ता छोड़ने की भी अपील की। उन्होंने कहा, “मैं ऐसा करने वाले युवाओं को फिर से कहना चाहती हूं कि आप जो कर रहे हैं वो हर तरह से गलत है। यह ना केवल आपके लिए बल्कि परिवार के लिए, जम्मू कश्मीर और पूरे देश के लिए खतरनाक है।”
‘जानें क्या है दिल्ली ब्लास्ट’
10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए इस धमाके की जांच एनआईए, एनएसजी और ईडी समेत कई एजेंसियां कर रही हैं। इस “व्हाइट कॉलर टेररिज्म” मॉड्यूल में अब तक छह डॉक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है। धमाके में ‘शू बॉम्बर’ (आतंकी उमर) और अमोनियम नाइट्रेट समेत कई खतरनाक विस्फोटकों के इस्तेमाल का खुलासा हुआ है।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली ब्लास्ट को कश्मीर की “परेशानी” बताया जो लाल किले पर गूंजी।
-
उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाया कि “आपकी नीतियों ने दिल्ली को असुरक्षित बना दिया है।”
-
मुफ्ती ने कहा- “पढ़ा-लिखा डॉक्टर RDX से खुद को मारे तो देश में सुरक्षा नहीं है।”
-
यह बयान सेना प्रमुख के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कश्मीर से आतंकवाद के सफाए की बात कही थी।






