Delhi Car Blast NIA Update Umar Nabi Suicide Bomber: दिल्ली के लाल किला स्थित चांदनी चौक में 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आधिकारिक तौर पर इस घटना को एक आत्मघाती हमला (सुसाइड अटैक) मान लिया है। एनआईए ने पुष्टि की है कि i20 कार चला रहा आतंकी डॉक्टर उमर उल नबी एक सुसाइड बॉम्बर था।
यह पहली बार है जब किसी सुरक्षा एजेंसी ने आधिकारिक तौर पर इस ब्लास्ट के आत्मघाती हमला होने की पुष्टि की है। इस खुलासे के बाद जांच की दिशा बदल गई है।
‘NIA तैयार करेगी रूट मैप’
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियां अब आतंकी उमर के पूरे मूवमेंट को फिर से रिक्रिएट करने की तैयारी में जुट गई हैं। इसका मकसद ब्लास्ट की पूरी साजिश को परत-दर-परत समझना है।
एनआईए समेत सभी जांच एजेंसियां मिलकर एक रूट मैप तैयार करेंगी।
’50 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले जा रहे’
इस रूट मैप से यह पता लगाया जाएगा कि ब्लास्ट से पहले उमर कब-कब और कहां-कहां गया था, और इस पूरी साजिश में कौन-कौन लोग शामिल थे।
रूट मैप को लेकर 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है। i20 कार के फुटेज के आधार पर ही उमर के पूरे मूवमेंट को दोबारा क्रिएट किया जाएगा।
‘फरीदाबाद से दिल्ली तक की जांच’
जांच का एक मुख्य बिंदु यह पता लगाना है कि फरीदाबाद से दिल्ली पहुंचने तक क्या कोई दूसरा व्यक्ति उमर से मिला था, किसी ने उसका पीछा किया था, या किसी भी तरह से उसकी मदद की थी।
एजेंसियों के लिए यह समझना भी जरूरी है कि उमर ने एनसीआर में कुल कितने घंटे बिताए। इन सभी बिंदुओं को जोड़कर ही जांच एजेंसियां किसी नतीजे पर पहुंचेंगी।
‘मददगार भी रडार पर’
इस भयावह हमले में उमर की मदद करने वालों की भी पहचान की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, एक कश्मीरी व्यक्ति ने उमर की मदद की थी।
ब्लास्ट में इस्तेमाल की गई कार आमिर नाम के एक शख्स पर रजिस्टर थी, और इसी आमिर ने उमर को यह कार उपलब्ध कराने में सहायता की थी।
‘यूनिवर्सिटी से जुड़े 3 लोग हिरासत में’
इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें हरियाणा की अलफला यूनिवर्सिटी से जुड़े दो डॉक्टर भी शामिल हैं।
इसके अलावा, यूजीसी और एनएएसी (NAAC) द्वारा उठाए गए सवालों के आधार पर यूनिवर्सिटी के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर भी दर्ज की गई हैं।
‘जानें पूरा मामला’
यह पूरा मामला 10 नवंबर को दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में हुए एक कार ब्लास्ट से जुड़ा है, जो लाल किले के पास हुआ था। इस घटना में एक i20 कार का इस्तेमाल किया गया था। अब एनआईए ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि यह एक आत्मघाती हमला था, जिसे आतंकी डॉक्टर उमर उल नबी ने अंजाम दिया।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
NIA ने दिल्ली कार ब्लास्ट को आधिकारिक तौर पर आत्मघाती हमला माना।
-
कार चला रहे आतंकी डॉक्टर उमर उल नबी को सुसाइड बॉम्बर घोषित किया गया।
-
जांच एजेंसियां 50 से ज्यादा CCTV की मदद से उमर का रूट मैप रिक्रिएट करेंगी।
-
अलफला यूनिवर्सिटी के दो डॉक्टरों समेत 3 लोग हिरासत में लिए गए हैं।






